AUS vs NZ: शनिवार 28 अक्टूबर को धर्मशाला में खेले गए रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 388 रन पर ऑल आउट हो गई. टीम का प्रदर्शन देख सभी अंदाजा लगा रहे थे कि, टीम बड़ा लक्ष्य बनाएगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. वहीं न्यूजीलैंड 389 रनों के लक्ष्य को भेदने के लिए मैदान में उतरी. लेकिन न्यूजीलैंड की टीम 382 रन ही बना सकी. इस जीत के बाद वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की यह लगातार चौथी जीत है. वहीं न्यूजीलैंड की छह मैचों में दूसरी हार रही है. वन डे वर्ल्ड कप के रोमांचक मुकाबले में पांच बार की चैंपियन रही आस्ट्रेलिया ने न्यूज़ न्यूजीलैंड को पांच रनों से करारी मात दी है.