Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनल की एक और गुत्थी सुलझ गई है. दो बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. लाहौर में खेले गए ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के मुकाबले में बारिश विलेन साबित हुई, जिससे मैच बिना किसी नतीजे के रद्द हो गया. इस नतीजे का सबसे बड़ा फायदा ऑस्ट्रेलिया को मिला, जिसे सीधे सेमीफाइनल का टिकट मिल गया, जबकि अफगानिस्तान का सफर लगभग खत्म होने की कगार पर आ गया.
भारत और न्यूजीलैंड पहले ही अंतिम-4 में पहुंच चुके हैं, और अब ग्रुप बी से बाकी दो स्थानों के लिए जंग जारी थी. शुक्रवार, 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टक्कर के बाद पहली टीम का फैसला होना था. अफगानिस्तान के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ की स्थिति में था, क्योंकि उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत चाहिए थी. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया को भी जीत की जरूरत थी, लेकिन उसके पास पहले से ही 3 अंक थे, जिससे उसका काम सिर्फ 1 अंक मिलने से भी बन सकता था.
बारिश की वजह से मुकाबला पूरा नहीं हो सका और दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले. इस नतीजे से ऑस्ट्रेलिया के कुल 4 अंक हो गए और उसने सेमीफाइनल में जगह बना ली. वहीं, अफगानिस्तान के 3 अंक हो गए, जो साउथ अफ्रीका के बराबर हैं.
अफगानिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं अब काफी कम हो चुकी हैं. उसका भाग्य अब 1 मार्च को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले पर टिका है. अगर साउथ अफ्रीका यह मैच जीत जाता है या फिर मामूली अंतर से हारता है, तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. अफगानिस्तान की एकमात्र उम्मीद यही है कि इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हराए, जिससे साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट गिर जाए और अफगानिस्तान को मौका मिल सके.
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान ने फिर से शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. इंग्लैंड के खिलाफ 325 रन बनाने वाली टीम इस बार उतना बड़ा स्कोर तो नहीं बना सकी, लेकिन उसने ऑस्ट्रेलिया को 274 रन का लक्ष्य दिया. युवा बल्लेबाज सदीकुल्लाह अटल ने 85 रनों की बेहतरीन पारी खेली, हालांकि वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाए. वहीं, अजमतुल्लाह ओमरजई ने लगातार दूसरे मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में 67 रन बनाए और टीम को बड़िया स्कोर तक पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वारशुइस ने 3 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ शुरुआत की. केवल 4 ओवर में ही 42 रन बना लिए. इस दौरान अफगानिस्तान ने दो अहम कैच छोड़ दिए, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा. राशिद खान ने ट्रेविस हेड का कैच टपका दिया, जब वह सिर्फ 6 रन पर थे, और फिर खारोटी ने मैथ्यू शॉर्ट का भी कैच छोड़ दिया. हालांकि, शॉर्ट ज्यादा देर टिक नहीं सके, लेकिन हेड ने इस गलती का पूरा फायदा उठाया और सिर्फ 34 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया.
ऑस्ट्रेलिया 12.5 ओवर में 109 रन बना चुका था, तभी बारिश आ गई और दोबारा खेल शुरू नहीं हो पाया, जिसके कारण मैच रद्द कर दिया गया और ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल का टिकट मिल गया.