Fraud Case: बीसीसीआई ने क्रिकेटर वंशज शर्मा पर लगाया 2 साल का प्रतिबंध

Fraud Case: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बीच में ही बीसीसीआई ने एक भारतीय क्रिकेटर पर बैन लगा दिया है. बता दें कि बीसीसीआई ने जम्मू के रहने वाले युवा क्रिकेटर वंशज शर्मा पर अलग अलग जन्म तिथियों के साथ कई जन्म प्रमाण पत्र जमा करने के लिए दो साल का प्रतिबंध लगाया है. […]

Date Updated
फॉलो करें:

Fraud Case: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बीच में ही बीसीसीआई ने एक भारतीय क्रिकेटर पर बैन लगा दिया है. बता दें कि बीसीसीआई ने जम्मू के रहने वाले युवा क्रिकेटर वंशज शर्मा पर अलग अलग जन्म तिथियों के साथ कई जन्म प्रमाण पत्र जमा करने के लिए दो साल का प्रतिबंध लगाया है. साथ ही कहा गया है कि दो साल के बाद ही यह खिलाड़ी बीसीसीआई के किसी टूर्नामेंट में हिस्सा ले पाएगा.

इसी बारे में जम्मू-कश्मीर क्रिकेट असोसिएशन (जेकेसीए) ने शनिवार को बयान जारी किया. जेकेसीए ने अपने बयान में कहा कि गलत बर्थ सर्टिफिकेट जमा करने के आरोप में वंशज शर्मा पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है.

ऐसे समय पर आया फैसला

इस फैसला को ऐसे समय पर लिया गया जब भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और अभी तक हुए वर्ल्ड कप के मुकाबले में एक भी मैच नहीं हारी है. वहीं आज टीम इंडिया अपना 6वां मैच इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में खेल रही है. इंग्लैंड की टीम इस बार वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो चुकी है.

दो साल तक किसी भी टूर्नामेंट में नहीं ले पाएंगे हिस्सा

इस फैसले के बाद वह अगले दो साल तक बीसीसीआई के किसी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. वशंज शर्मा पर लगा यह बैन 27 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. कहा गया है कि दो साल का बैन झेलने के बाद ही वंशज शर्मा किसी भी एज ग्रुप के टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएंगे.

बता दें, कि वर्ल्ड कप लगभग आधा बीत चुका है और टीम इंडिया आज अपना 6वां मैच खेल रही है. लगातार पांच मैच जीतने की वजह से टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है. आज इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद भारतीय टीम के कदम और भी मजबूत हो जाएंगे.