Sakshi Pant Wedding: भारतीय क्रिकेटरों की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एमएस धोनी, सुरेश रैना और ऋषभ पंत जैसे बड़े खिलाड़ी मैदान में नहीं बल्कि डांस फ्लोर पर धूम मचाते नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहा वीडियो ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी की है, जिसमें कई बड़े खिलाड़ी पहुंचे.
ऋषभ पंत चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद दुबई से उड़ान भरकर मंगलवार को सीधे मसूरी में अपनी बहन की शादी में पहुंचे. जहां उन्हें खूब एंजॉय करते देखा गया. साक्षी ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें स्टार प्लेयर्स को डांस करते देखा जा सकता है.
साक्षी बुधवार को अपने लंबे समय के प्रेमी अंकित चौधरी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. इससे पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शादी की कई तस्वीरें शेयर की है. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा कि नौ साल और अभी भी गिनती जारी है. जिससे यह पता चलता है साक्षी और अंकित का 9 साल का रिश्ता अब शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ मंगलवार शाम को मसूरी पहुंचे. परिवार के सदस्यों और दोस्तों के अलग-अलग शादी की रस्मों का आनंद लेते हुए वीडियो वायरल हो गए हैं.
Rishabh Pant , MS Dhoni & Suresh Raina dancing together 🕺🕺😂😂 pic.twitter.com/b03FSVUvGv
— Riseup Pant (@riseup_pant17) March 11, 2025
एक वीडियो में धोनी, रैना और पंत को मशहूर बॉलीवुड गाने दमा दम मस्त कलंदर पर बिना किसी रोक-टोक के नाचते नजर आ रहे हैं. दिग्गज क्रिकेटर को अपने पुराने दोस्त रैना के बगल में कूदते और नाचते देख उनके फैंस का दिल खुश हो गया. इस दौरान उन्होंने बुर्राआह मूव भी किया. पंत और धोनी आईपीएल 2025 में आमने-सामने होंगे. पंत शादी समारोह खत्म होने के बाद अपनी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल होंगे. इस बार आईपीएल में एलएसजी का नेतृत्व करने वाले हैं, जो 22 मार्च से शुरू होने वाला है. वहीं महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ नजर आने वाले हैं.