Pakistan Team World Cup 2023: वर्ल्ड कप में हार के बाद पाकिस्तान टीम में भूचाल, मोर्ने मोर्केल ने दिया इस्तीफा

Pakistan Team World Cup 2023: इस बार के टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा. कप्तान बाबर आजम की इस टीम ने 9 में से सिर्फ 4 मैच में ही जीते. वहीं टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • वर्ल्ड कप में हार के बाद पाकिस्तान टीम में भूचाल
  • पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने दिया इस्तीफा

Pakistan Team World Cup 2023: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म हो गए है. इस बार के टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा. कप्तान बाबर आजम की इस टीम ने 9 में से सिर्फ 4 मैच में ही जीते. वहीं टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. पाकिस्तानी टीम अपना आखिरी मैच खेल अपने घर भी पहुंच गई है. इस दौरान टीम में भूचाल भी देखने को मिला है. बता दें कि पाकिस्तान टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने इस्तीफा दे दिया है. 

जल्द होगा नए कोच का फैसला 

 दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केलका पाकिस्तान टीम के साथ 6 महीने का कॉन्ट्रेक्ट था. उन्होंने ये पद इसी साल जून में संभाला था. उनकी कोचिंग के नेतृत्व में पाकिस्तान की टीम ने श्रीलंका दौरे पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेली थी. वहीं अब पाकिस्तान की टीम को अपनी अगली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलनी है. जो 14 दिसंबर से खेली जाएगी. इस दौरान पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बताया है कि जल्द ही टीम के नए गेंदबाजी कोच का एलान किया जाएगा. 

इससे पहले इंजमाम उल हक ने भी दिया था इस्तीफा 

बता दे कि मोर्ने मोर्केल से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया था. उन्होंने अपना यह इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चीफ जका अशरफ को सौंपा था जिसे मंजूर कर लिया गया था. 53 साल के इंजमाम उल हक को हारून रशीद के पद छोड़ने के बाद इसी साल अगस्त के महीने में पीसीबी का चीफ सेलेक्टर बनाया गया था.