banner

Diamond League 2023: विदेशी धरती पर फिर से नीरज चोपड़ा ने किया भारतीयों को गौरवांवित, देश के नाम एक और गोल्ड

Diamond League 2023: स्वीटजरलैंड के लुसाने में हो रही लुसाने डायमंड लीग में भारत के गोल्डन बॉय ने एक बार फिर से भारतियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. एक महीना चोटिल रह कर बाहर आए नीरज चोपड़ा ने अपने मजबूत बाजुओं का प्रर्दशन करते हुए 87.66 मीटर की दूरी पर भाला फेंक […]

Date Updated
फॉलो करें:

Diamond League 2023: स्वीटजरलैंड के लुसाने में हो रही लुसाने डायमंड लीग में भारत के गोल्डन बॉय ने एक बार फिर से भारतियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. एक महीना चोटिल रह कर बाहर आए नीरज चोपड़ा ने अपने मजबूत बाजुओं का प्रर्दशन करते हुए 87.66 मीटर की दूरी पर भाला फेंक कर गोल्ड जीत लिया है.

चोटिल होने के बावजूद नीरज ने अपने प्रर्दशन से सबको एकबार फिर से अपना मुरीद बना दिया. नीरज ने अपने 5वें प्रयास में यह गोल्ड देश के नाम किया. इससे पहले उन्होंने दोहा डायमंड लीग में भी विजय अपने नाम की थी. ये उनका इस साल का दूसरा इंटरनेशनल गोल्ड मेडल है.

नीरज ने अपने 5वें अटेंप्ट में यह जीत हासिल की है. उनकी शरुआत फाउल के साथ हुई थी जिसके बाद अपने दूसरे प्रयास में नीरज ने 83.52 और तीसरे प्रयास में 85.04 मीटर दूर भाला फेंका. जर्मनी के जूलिन वीबर अपने 86.20 मीटर के थ्रो के चलते नीरज को गोल्ड हासिल करने से रोक रहे थे. नीरज चोपड़ा ने चौथी बार पूरी ताकत से थ्रो फेंका लेकिन वह भी फाउल चला गया.

अबतक गोल्ड की रेस में एक कदम पीछे चल रहे नीरज ने इसबार 5वें अटैंप्ट में जोरदार प्रहार किया और गोल्ड को अपने नाम कर लिया. नीरज चोपड़ा ने पांचवे प्रयास में 87.66 मीटर दूर भाला फेंक सबको पीछे पछाड़ दिया. जर्मनी के जूलियन ने भी पूरी कोशिश की लेकिन अपने लास्ट अटेंप्ट तक वे 87.03 मीटर का थ्रो ही कर पाए और इस प्रतियोगिया में उन्होने दूसरा स्थान प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर चेक गणराज्य के याकूब वादलेज्चे रहे.