Sourav Ganguly Car Accident: भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की जान गुरुवार 20 फरवरी की रात एक कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब गांगुली पश्चिम बंगाल के बर्दवान में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. मिल रही जानकारी के मुताबिक यह घटना दुर्गापुर एक्सप्रेसवे के पास दंतनपुर इलाके में हुई. इस दौरान उनके काफिले को अचानक एक लॉरी ने ओवरटेक कर दिया. जिसके कारण यह दुर्घटना घटी
सौरव गांगुली की रेंज रोवर कार आगे चल रही थी फिर जैसे ही लॉरी ने ओवरटेक किया ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया. ड्राइवर की सूझबूझ के कारण गांगुली की कार पीछे की गाड़ियों से टकराने से बच गई. हालांकि काफिले की दो अन्य गाड़ियों को मामूली नुकसान हुआ. किसी के भी कोई चोट की खबर नहीं है.
इस हादसे के कारण पूर्व क्रिकेटर को कुछ 10 मिनट तक सड़क पर रुकना पड़ा. इसके बाद वे अपने शेड्यूल के मुताबिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बर्दवान विश्वविद्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने छात्रों और गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात की. इस दौरान उनकी तबीयत ठीक बताई गई. हालांकि गांगुली के फैंस को इस खबर ने सहमा दिया है. इससे पहले भी भारतीय खिलाड़ी रिशव पंत के साथ सड़क दुर्घटना हो गई थी. जिसमें पंत को काफी गंभीर चोट आई थी. इस चोट के कारण लंबे समय तक पंत मैच नहीं खेल पाए थे. हालांकि उन्होंने एक ब्रेक के बाद अपनी वापसी कर ली है. लेकिन आज भी लोगों को और खुद रिशव पंत को यह घटना पूरी तरह से याद है.
सौरव गांगुली को हाल ही में महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ देखा गया था. इसके अलावा भी उन्हें आईपीएल और ILT20 जैसी प्रमुख टी20 लीग्स में कैपिटल्स फ्रेंचाइज़ी के साथ देखा जाता रहा है, क्योंकि गांगुली इन टीमों का हिस्सा रहे हैं. उनकी देखरेख में दुबई कैपिटल्स ने ILT20 2024 का खिताब अपने नाम किया था. गांगुली ने इससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष भी संभाला हैं और अक्टूबर 2024 में उन्हें JSW स्पोर्ट्स का क्रिकेट निदेशक के रूप में भी नियुक्त किया गया.