कोझिकोड: गोकुलम केरला एफसी ने इग्नासियो डि लोयोला अब्लेडो के दो गोल की मदद से बुधवार को यहां आई लीग 2024-25 फुटबॉल प्रतियोगिता में एससी बेंगलुरु पर 2-0 की आसान जीत दर्ज की.
यह गोकुलम केरला की इस सत्र में घरेलू मैदान पर दूसरी जीत है. डि लोयोला ने पहले गोल को आठवें मिनट में दागा और मैच के अंतिम क्षणों में, 90वें मिनट में दूसरा गोल किया. इगनासियो डि लोयोला अब्लेडो ने आठवें और 90वें मिनट में दो गोल दागे.
मैच की शुरुआत से ही गोकुलम केरला ने दबदबा बनाए रखा और पहले ही हाफ में अपनी बढ़त बनाने में सफल रहे. डि लोयोला ने आठवें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. इस गोल ने मैच की दिशा तय की और एससी बेंगलुरु को हमलावर बनने का ज्यादा मौका नहीं दिया.
इस जीत के साथ गोकुलम केरला की टीम 11 मैचों में 19 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, शीर्ष पर नामधारी एफसी है, जबकि चर्चिल ब्रदर्स दूसरे स्थान पर काबिज हैं. एससी बेंगलुरु अभी भी तालिका में निचले स्थान पर बनी हुई है.
गोकुलम केरला के कोच और खिलाड़ियों ने इस जीत को बहुत महत्व दिया है, क्योंकि यह उन्हें शीर्ष स्थान की ओर बढ़ने की उम्मीद देती है. अब, अगले मैच में वे अपनी स्थिति और मजबूत करने की कोशिश करेंगे.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)