टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. लेकिन इस बार वह सोशल मीडिया पर कुछ फैंन से भीड़ गए. विवाद इतना बड़ गया की हरभजन सिंह ने एफआईआर भी दर्ज करवा दी है.
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं. वह अकसर सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं. लेकिन इस बार वह सोशल मीडिया पर कुछ फैंस से भीड़ गए . दरअसल, भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘इंडिया की जीत का जश्न.’ इस पर दूसरे यूजर ने कमेंट्री का आलोचना करते हुए 'इसे सबसे घटिया चीजो में से एक बताया'. भज्जी ने जवाब देने में देर नहीं लगाई, जिससे यह बहस और तीखी हो गई.
तेरी यह गंदी भाषा से यह बात तो पक्की है तू कोई घुसपैठिया है । क्योंकि हमारे यहाँ ऐसे बात नहीं करते। बाकी जो तूने कूल बनने के लिए गालियाँ मुझे बकी है उसकी रिकार्डिंग कर ली गई थी । और FIR करवा दी गई है https://t.co/kQ5F7mKRIf
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 25, 2025
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह की सोशल मीडिया पर एक यूजर से बहस इतनी बढ़ गई कि मामला विवाद में बदल गया. दरअसल, जब एक यूजर ने हिंदी कमेंट्री की आलोचना की, तो भज्जी ने उसे करारा जवाब देते हुए लिखा, “वाह अंग्रेज की औलाद, तुम पर शर्म आती है. अपनी भाषा बोलने और सुनकर फक्र महसूस होना चाहिए.”
इसके बाद ‘रेंडम सेना’ नाम के एक अकाउंट ने भज्जी को उनकी हिंदी सुधारने की नसीहत दी, जिस पर हरभजन ने पलटवार करते हुए लिखा, “तुम पागल तो नहीं लगते, पर तेरा दिमाग हिला हुआ लगता है.”
तुम पागल तो नहीं लगते पर तेरा दिमाग़ हिला हुआ लगता है 🤟यह ठीक लिखा भाई ? https://t.co/xg3iJ2mTPw
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 25, 2025
लेकिन बहस यहीं नहीं रुकी. यूजर ने इंजमाम उल हक का एक पुराना वीडियो शेयर कर दिया, जिसमें इंजमाम यह कहते नजर आए कि “हमने एक अलग कमरा बना रखा था, जहां नमाज पढ़ते थे. कुछ दिन बाद भारतीय मुस्लिम खिलाड़ी भी वहां आने लगे, फिर कुछ और भारतीय खिलाड़ी भी. मौलाना हमें समझाते थे. एक दिन हरभजन ने मुझसे कहा कि मुझे लगता है कि मैं उनकी बात मान लूं, लेकिन तुम्हें देखकर रुक जाता हूं.”
अब सोशल मीडिया पर पूर्व फिल्म अभिनेता इंजमाम-उल-हक के बयान को लेकर हंगामा मचा हुआ है. एक फोटोग्राफर ने वीडियो पोस्ट किया है, जिसके जवाब में कहा गया है, "अरे, आप उसे भी अपने साथ अस्पताल ले जाइए, मानसिक उपचार. इसके लिए भी सख्त उपचार की जरूरत होती है."
इसके बाद भज्जी ने एक पुरानी पोस्ट पोस्ट की, जिसमें उन्होंने अयोध्या के भगवान को लेकर एक पुरानी पोस्ट की थी. इस पर क्रेज ने जवाब दिया, "आप किस पक्ष से हैं? वही जो अयोध्या के हमारे हिंदू कारीगरों के बारे में बुरा बोल रहे हैं. मुझे आपकी मानसिक स्थिति से ज्यादा आपके प्रयासों पर शक है."
अब इस मुद्दे ने सोशल मीडिया विवाद से कानूनी जटिलता हासिल कर ली है.