हरिद्वार: हरियाणा ने राष्ट्रीय खेलों की महिला हॉकी स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए गत चैंपियन मध्य प्रदेश को 4-1 से हराया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इस जीत के साथ हरियाणा ने पिछली बार की हार का बदला भी ले लिया.
मध्य प्रदेश ने पहले हाफ में बढ़त बनाते हुए ऐश्वर्या चव्हाण के पेनल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल से 1-0 की बढ़त बनाई. हालांकि, मध्यांतर के बाद हरियाणा ने शानदार वापसी की. महिमा चौधरी (37वें मिनट), इशिका (45वें और 50वें मिनट) और मोनिका (55वें मिनट) के गोलों के दम पर हरियाणा ने मध्य प्रदेश को 4-1 से हराया और स्वर्ण पदक जीत लिया.
कांस्य पदक के मुकाबले में झारखंड ने महाराष्ट्र को 2-1 से हराया, जबकि गोवा में 2023 में हुए राष्ट्रीय खेलों में मध्य प्रदेश ने शूटआउट में हरियाणा को 3-0 से हराकर खिताब जीता था.
पुरुष वर्ग में कर्नाटक ने उत्तर प्रदेश को 3-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। फराज खान ने उत्तर प्रदेश के लिए पहले ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई, लेकिन कर्नाटक के सामंत सी ने आठवें मिनट में स्कोर 1-1 कर दिया.
कर्नाटक के भरत महालिंगप्पा कुर्ताकोटि (18वें मिनट) और अभारन सुदेश (39वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके कर्नाटक को 3-1 की बढ़त दिलाई. उत्तर प्रदेश के शारदा नंद तिवारी ने 45वें मिनट में दूसरा गोल किया, लेकिन वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए.
कांस्य पदक के मुकाबले में महाराष्ट्र ने पंजाब को 1-0 से हराया और तीसरे स्थान पर काबिज हुआ. राष्ट्रीय खेलों के हॉकी स्पर्धा में हरियाणा और कर्नाटक ने अपनी जबरदस्त प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए महिला और पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर देश भर में अपनी जीत का परचम लहराया.