IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. इसके जवाब में भारतीय टीम 49.4 ओवर में 286 रन पर सिमट कर रह गई.
भले ही भारतीय टीम को तीसरे मुकाबले में 66 रन से हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम कर ली है. ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से तीसरे मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए.
दरअसल, राजकोट में खेले गए तीसरे और आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से मात दे दी. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 56 रन, मिचेल मार्श 96 रन, स्टीव स्मिथ ने 74 रन और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन की पारी खेली.
वहीं भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट चटकाए, कुलदीप यादव को 2 सफलताएं मिली. वहीं मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 अपने नाम किए.
वहीं भारतीय टीम को पहला झटका वॉशिंगटन सुंदर के रूप में लगा. ग्लेन मैक्सवेल ने 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लाबुशेन के हाथों सुंदर को कैच आउट कराया. इसके बाद 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा को मैक्सवेल ने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच पकड़कर पवेलियन की राह दिखाई.
27वें ओवर की पांचवीं गेद पर मैक्सवेल ने विराट कोहली को स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया. 39वें ओवर में मैक्सवेल ने श्रेयस अय्यर को बोल्ड किया. इस तरह भारतीय टीम 49.4 ओवरों में महज 286 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने 10 ओवरों में 40 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए, हेजलवुड ने 2 विकेट चटकाए. वहीं स्टार्क, कमिंस, ग्रीन और संघा को एक-एक सफलताएं मिली.