IND vs AUS Weather:भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के तीसरा वनडे मुकाबले में बारिश का खतरा, राजकोट के मौसम ने बढ़ाई फैंस की चिंता

IND vs AUS Weather:आज राजकोट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. वहीं आज टीम इंडिया-ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से क्लीन स्वीप करने की पूरी कोशिश करेगी. अगर टीम इंडिया ऐसा कर पाती […]

Date Updated
फॉलो करें:

IND vs AUS Weather:आज राजकोट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. वहीं आज टीम इंडिया-ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से क्लीन स्वीप करने की पूरी कोशिश करेगी. अगर टीम इंडिया ऐसा कर पाती है तो ये सीरीज उसके नाम हो जाएगी.  लेकिन मैच से पहले राजकोट के मौसम ने चिंता बढ़ा दी है. राजकोट में मुकाबला वाले दिन यानी कि आज बारिश का खतरा मंडरा रहा है.

आज राजकोट में हो सकती है बारिश-

मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार आज राजकोट में दोपहर 12:00 बजे के करीब 40% बारिश की संभावना  है. हालांकि 1:30 बजे से मैच की शुरुआत होने वाली है. वेदर रिपोर्ट के अनुसार मैच शुरुआत होने तक बारिश की संभावना घटकर 20% के करीब पहुंच जाएगी. ऐसे में मैच की शुरुआती समय में बारिश के खलल डालने से मैच शुरू होने में देरी हो सकती है.

वहीं जब मैच  शुरू होने के बाद राजकोट का तापमान 25 से 35 डिग्री तक रह सकता है. वहीं करीब 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा धूप खिली रहेगी आसमान में 40% तक बादल छाए रह सकते हैं. अब देखना दिलचस्प यह होगा कि क्या भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में बारिश खलल डालती है या फिर फैंस बिना देरी के मैच का आनंद ले पाते हैं या नहीं.

तीसरे वनडे में भारत स्क्वाड-

आज राजकोट में होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के स्क्वाड में कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सुरेश अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव का नाम शामिल है.

तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड-

वहीं तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड में मैथ्यू शॉर्ट, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ (कप्तान) मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिश, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर),कैमरन ग्रीन, सीन एबॉट, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, तनवीर सांघा, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श हैं.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!