IND vs AUS, 1st ODI Live Streaming Details: 5 अक्टूबर से वनडे विश्व कप 2023 का आगाज भारतीय सरजमीं पर होना है. जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. वहीं इस मेगा इवेंट से पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज में खेलनी है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. विश्व कप से ठीक पहले खेली जाने वाली ये सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए घोषित की गई भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने के लिए मिले हैं. इसमें शुरुआती 2 मुकाबलों के लिए टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में सौंपी गई है. वहीं विश्व कप से ठीक पहले रविचंद्रन अश्विन की वनडे टीम में वापसी हुई है. इसके अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को पहले 2 मुकाबलों के लिए आराम देने का फैसला किया गया है. वहीं कंगारू टीम में कप्तान पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ समेत अहम खिलाड़ियों की वापसी हुई है.
वहीं अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक खेले गए वनडे मुकाबलों में हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें कंगारू टीम का पलड़ा भारी नजर आया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 146 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 82 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है, जबकि 54 मुकाबलों में भारतीय टीम ने मैदान मारा है. वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारतीय सरजमीं में खेले गए 67 वनडे मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने 32 मुकाबलों में दर्ज की है, तो वहीं भारतीय टीम ने 30 मुकाबले अपने नाम किए हैं.
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे होगी. वहीं टॉस आधे घंटे पहले दोपहर 1:00 बजे होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले का सीधा प्रसारण टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल पर किया जाएगा. वहीं इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर की जाएगी, जहां पर फैंस फ्री में इस मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं.
केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर, बल्लेबाज), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, स्टीव स्मिथ, नाथन एलिस, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा.