IND vs ENG: क्रिकेट विश्व कप के महाकुंभ में आज भारतीय टीम ने लगातार छठी जीत दर्ज की है. रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में विश्व चैंपियन इंग्लैंड को 100 रनों से करारी मात देकर जीत का परचम लहराया है.
भारत ने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में 100 रनों से हरा दिया है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रन बनाए. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 129 रन पर ही ऑल आउट हो गई. इसके साथ ही वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने लगातार छठी जीत हासिल की है. रोहित शर्मा को उनकी 87 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है.
भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करें तो भारत के लिए मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए हैं तो वही जसप्रीत बुमराह ने तीन और कुलदीप यादव ने दो विकेट चटकाए हैं. हालांकि रविंद्र जडेजा को एक भी विकेट नहीं मिला है.
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी. शुरुआत में भारतीय टीम ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. रोहित शर्मा और सुभमन गिल ने पहले दो ओवरों में केवल चार रन ही बना पाए. हालांकि तीसरे ओवर में रोहित शर्मा ने दो छक्के और एक चौक जड़ते हुए अपने इरादे स्पष्ट कर दिए.
वहीं पहले विकेट की साझेदारी केवल 26 रन की ही हुई थी कि, क्रिस वोक्स ने शुभमन गिल को बोल्ड कर दिया. गिल केवल 9 रन ही बनाकर पेवेलियन लौट गए. गिल के बाद विराट कोहली पिच पर आए. लेकिन इस मुकाबले में वो एक भी रन बनाने में कामयाब नहीं हुए और मिड विकेट पर खड़े बीन स्टॉक को कैच थमा बैठे.