IND vs NEP: क्या आज भी भारत-नेपाल मैच पर पड़ सकती है बारिश का साया, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11

IND vs NEP: आज दोपहर 3 बजे से भारत और नेपाल के बीच एशिया कप के लिए मैच खेला जाएगा. लेकिन बीते भारत और पाक मैच में बारिश मे टीम इंडिया के मेहनत पर पानी फेर दिया ऐसे में आज के मौसम को लेकर सभी क्रिकेट फैंस चिंता में है. पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में […]

Date Updated
फॉलो करें:

IND vs NEP: आज दोपहर 3 बजे से भारत और नेपाल के बीच एशिया कप के लिए मैच खेला जाएगा. लेकिन बीते भारत और पाक मैच में बारिश मे टीम इंडिया के मेहनत पर पानी फेर दिया ऐसे में आज के मौसम को लेकर सभी क्रिकेट फैंस चिंता में है. पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत और नेपाल के बीच मैच खेला जाएगा तो चलिए आज मैच से पहले मौसम , पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन पर नजर डालते हैं.

पिच रिपोर्ट-

पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच क्रिकेट इतिहास में बल्लेबाजी पक्ष के लिए हमेशा से अनुकूल रहा है. मैच में गेंदबाजों को कुछ मदद मिलने की संभावना है तो वहीं बीच ओवरों में बल्लेबाजों को जाने का मौका मिलेगा. उत्तरार्ध में सतह में दरार पड़ने पर स्पिनर काम आएंगे. वहीं अगर बारिश मैच में खलल डालती है तो यह खेल को खराब या रद्द कर सकती है.

मौसम-

आज मौसम विभाग ने सुबह में बारिश की 60 प्रतिशत संभावना जताई है वहीं जब दोनों टीमों के बीच टॉस होगी उस समय 22 प्रतिशत बारिश की संभावना कम हो जाएगी. यह उत्साहजनक लग सकता है लेकिन शाम तक बारिश लौटने की संभावना 66 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी. भारतीय खिलाड़ी पूरी फिटनेस के साथ मैच में वापसी कर रहे हैं ऐसे में खिलाड़ियों की फॉर्म और फिटनेस को परखने के लिए एक पूर्ण मैच के लिए बहुत बेताब है.

भारत पाकिस्तान एशिया कप 2023 मुकाबला-

पल्लेकेले स्टेडियम में एशिया कप 2023 के लिए भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ था जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 267 रन का लक्ष्य दिया था. हालांकि बारिश की खलल के कारण यह मैच नहीं हो पाया जिसके कारण मैच रद्द हो गई. आपको बता दें कि, विराट कोहली ने पल्लेकेले स्टेडियम में चार पारियां खेली है जिसमें कुल 34 रन बनाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ रन 23 है. वहीं 2022 से वनडे में सिराज के पास 16.81 की औसत से 26 पावरप्ले विकेट हैं. जबकि जडेजा 2019 विश्व कप के बाद अपनी 22 वनडे पारियों में से 10 विकेट लेने से चूक गए हैं.

भारत और नेपाल के संभावित प्लेइंग इलेवन-

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान)  शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर) हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

नेपाल- कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान) , आरिफ शेख, सोमपाल कामीस गुलशन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामछाने, करण छेत्री, ललित राजबंशी