Ind vs WI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज शानदार एकतरफा जीत के साथ किया है. विंडीज टीम की पारी को पहले वनडे में 114 रनों पर ढेर हो गई. टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 22.5 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
भारत के लिए ईशान किशन ने अर्धशतक लगाया. ईशान ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने बॉलिंग में दम दिखाया. कुलदीप ने 4 विकेट और जडेजा ने 3 विकेट लिए. भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली.
वेस्टइंडीज के कप्तान साई होप ने 43, एलिक अजथाने ने 22 और ब्रैंडन किंग ने 17 रन बनाए. वेस्ट इंडीज की पूरी टीम भारतीय स्पिन जोड़ी रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के सामने पूरी तरह संघर्ष करती दिखी. लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे वेस्टइंडीज आगे घुटने टेक दिए.