IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए डॉमिनिका पहुंची भारतीय टीम, BCCI ने शेयर किया वीडियो

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का आगाज बुधवार 12 जुलाई से होगा. पहला टेस्ट डॉमिनिका के विंसडर पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार 7 जुलाई को डॉमिनिका पहुंच गई है. इससे पहले पिछले कुछ दिनों से भारतीय टीम बारबाडोस में अभ्यास कर रही थी. इस महीने की पहली तारीख […]

Date Updated
फॉलो करें:

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का आगाज बुधवार 12 जुलाई से होगा. पहला टेस्ट डॉमिनिका के विंसडर पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार 7 जुलाई को डॉमिनिका पहुंच गई है. इससे पहले पिछले कुछ दिनों से भारतीय टीम बारबाडोस में अभ्यास कर रही थी.

इस महीने की पहली तारीख को भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस पहुंच गई थी. कई खिलाड़ी भारत से तो रोहित शर्मा, विराट कोहली अपनी छुट्टियां खत्म कर सीधा बारबाडोस आए सभी खिलाड़ी पिछले 3 दिन से बारबाडोस में अभ्यास कर रहे थे. BCCI ने रवाना होने से पहले एक और वीडियो डाला था, जिसमें खिलाड़ी बारबाडोस में लोकल खिलाड़ियों से मिल रहे थे. इस दौरान मोहम्मद सिराज ने एक लोकल खिलाड़ी को अपना बैट और जूते तोहफे में दिए. ये खिलाड़ी नेट पर गेंदबाजी कर रहे थे.

अब भारतीय टीम डॉमिनिका में करेगी अभ्यास –

बता दें कि भारतीय टीम अब डॉमिनिका में अभ्यास करेगी, जहां पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा. पहला टेस्ट 12 जुलाई से 16 जुलाई के बीच खेला जाएगा. यह टेस्ट मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को ही डॉमिनिका में अभ्यास शुरू कर सकती है, जो ऑप्शनल होगा. शनिवार को टीम यहां अभ्यास करने उतरेगी.

भारतीय टेस्ट टीम –

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भारत (विकेट कीपर, बल्लेबाज), ईशान किशन (विकेट कीपर, बल्लेबाज), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार.

Tags :