IND vs WI: वनडे सीरीज में खुश नहीं ईशान किशन, बताया दुखी रहने की वजह

IND vs WI: भारतीय टीम के खिलाडि़यों ने वेस्टइंडीज के दौरे के बाद लगातार जीत को जारी रखते हुए टेस्ट सीरीज खेलने के बाद वनडे सीरीज भी अपने नाम दर्ज किया. वहीं दूसरे ही मुकाबले में हासिल 6 विकेट में हार मिलने के बाद इंडिया की टीम ने जोरदार वापसी की. तीसरे मैच में 200 […]

Date Updated
फॉलो करें:

IND vs WI: भारतीय टीम के खिलाडि़यों ने वेस्टइंडीज के दौरे के बाद लगातार जीत को जारी रखते हुए टेस्ट सीरीज खेलने के बाद वनडे सीरीज भी अपने नाम दर्ज किया. वहीं दूसरे ही मुकाबले में हासिल 6 विकेट में हार मिलने के बाद इंडिया की टीम ने जोरदार वापसी की. तीसरे मैच में 200 रनों को दर्ज कर सीरीज को दो से एक जितने में यदि भारतीय टीम की मदद की तो वह बल्लेबाज ईशान किशन थें. जिनकी वजह से बल्ले पे बल्ले चलते दिखें. हालांकि इसके बावजूद भी ईशान किशन प्रसंन्न नहीं हैं.

ईशान किशन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब

खिलाड़ी ईशान किशन ने अपने बल्ले से वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करके प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम दर्ज किया है. ईशान कहते हैं जिस तरह से मैंने अपनी पारी खत्म की है. उससे मैं बिल्कुल भी खुश नहीं हूं. मुझे और बड़ी पारी खेलने की जरूरत है. उन्होंने 3 मैचों में 184 रन बनाया. वहीं उनका स्ट्राइक रेट 111.52 है. प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम करने के बाद कहा कि इससे कुछ नहीं होता मैं बड़ा स्कोर बनाना चाहता हूं. टीम के बड़े खिलाड़ियों ने भी सलाह दी कि मुझे और अधिक बेहतर खेलना चाहिए.

शुभमन से मिलता है आत्मविश्वास

ईशान कहते हैं कि शुभमन गिल के साथ पारी की शरूआत अच्छी रही. उन्होंने कहा वे खिलाड़ी बेहतरीन हैं. जिस तरीके से गिल अपने बॉल को मिडल करते हैं इससे मुझे भी प्रेरणा मिलती है. अच्छे स्तर पर काम करना बड़ा मुश्किल है. मैचों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है.

Tags :