IND vs WI: जानें तीसरे दिन के मैच का हाल, वेस्टइंडीज के 5 विकेट पर 229 रन

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे दिन का टेस्ट मैच खत्म हो चुका है. भारत ने 5 विकेट पर 229 रन अपने नाम दर्ज कर लिया है. वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी में भारत से 209 रन अभी पीछे है. वहीं एलिक एथांजे और जेसन होल्डर नाबाद वेस्टइंडीज के लिए वापस आए. एलिक […]

Date Updated
फॉलो करें:

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे दिन का टेस्ट मैच खत्म हो चुका है. भारत ने 5 विकेट पर 229 रन अपने नाम दर्ज कर लिया है. वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी में भारत से 209 रन अभी पीछे है. वहीं एलिक एथांजे और जेसन होल्डर नाबाद वेस्टइंडीज के लिए वापस आए. एलिक एथांजे ने 111 गेंदों पर 37 रन बनाकर खेले. वहीं जेसन होल्डर 39 गेंदों पर 11 रन बनाकर अभी क्रीज पर हैं. छठे विकेट के लिए 65 गेंदों पर 21 रनों की साझेदारी तय है.

वेस्टइंडीज का दूसरा दिन

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने सबसे ज्यादा 235 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेलते नजर आए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाते नजर आए. रवि अश्विन ने कप्तान क्रेग ब्रेथवेट को बोल्ड आउट कर दिया. वेस्टइंडीज के दूसरे दिन मैच का यही हाल रहा.

भारतीय गेंदबाजों का हाल

भारतीय गेंदबाजों की यदि बात करें तो रवीन्द्र जडेजा ने सबसे ज्यादा उच्छा खेला. वहीं जर्मेन ब्लैकवुड आउट होते नजर आए. जर्मेन ब्लैकवुड ने 92 गेंदों पर 20 रन बनाते दिखे. जर्मेन ब्लैकवुड को रवीन्द्र जडेजा ने आउट कर दिया. जर्मेन ब्लैकवुड के बाद जोशुआ डा सिल्वा 26 गेंदों पर 10 रन बनाकर चल दिए. साथ ही मोहम्मद सिराज, रवि अश्विन और मुकेश कुमार को 1-1 कामयाबी हासिल की.

Tags :

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!