IND vs WI : पुजारा के हक में कोई आवाज उठाने वाला नहीं, उसे बनाया जा रहा बली का बकरा: Suneel Gavaskar

IND vs WI : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने चेतेश्वर पुजारा को वेस्टंडीज दौरे से ड्रॉप किए जाने पर निराशा जताई है। उनका कहना है कि पुजीरा को बली का बकरा बनाया जा रहा है। डब्लयूटीसी फाइनल में सभी का प्रदर्शन निराश करने वाला था तो पूरी सजा पुजारा को ही क्यों […]

Date Updated
फॉलो करें:

IND vs WI : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने चेतेश्वर पुजारा को वेस्टंडीज दौरे से ड्रॉप किए जाने पर निराशा जताई है। उनका कहना है कि पुजीरा को बली का बकरा बनाया जा रहा है। डब्लयूटीसी फाइनल में सभी का प्रदर्शन निराश करने वाला था तो पूरी सजा पुजारा को ही क्यों दी जा रही है। पूर्व कप्तान गावस्कर ने कहा कि पुजारा के किसी भी प्लेटफॉर्म पर लाखों फॉलोवर नहीं हैं जो उनके लिए आवाज उठाएंगे इसीलिए उन्हें टीम से बेदखल कर दिया गया।

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रहाणे को छोड़कर किसी का भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। लेकिन वेस्टइंडीज दौरे से पहले सिर्फ पुजारा को ही बाहर किया गया। एक सवाल के जवाब में गावस्कर ने कहा कि पुजारा अपना काउंटी क्रिकेट खेल रहा है। उसने काफी रेड बॉल क्रिकेट खेलें हैं तो वह जानता है कि वापसी कैसे करनी है। लोग 40 साल की उम्र की तक खेल सकते हैं और ये सही भी है अगर आपकी फिट्नेस अच्छी है और आप रन बना रहे हैं।

गावस्कर ने सुझाव दिया कि चयनकर्ता रोहित और कोहली को भी आराम दे सकते थे क्योंकी आगे उन्हें लगातार मैच खेलने हैं। उन्होंने कहा – मैं व्यक्तिगत रूप से चाहता था कि बड़े खिलाड़ियों को टेस्ट से आराम दिया जाए। हम उन्हें केवल वन डे और टी-20 फॉरमेट में देखें। उन्हें अभी विराम दें वे आगे लगातार तीन-चार महीने बिना रुके खेलेंगे।