Asia Cup 2023 Final: टीम इंडिया ने श्रीलंका को 50 रनों के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया है. भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला कोलंबों के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंकाई बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं पाये. मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर की गेंदबाजी में 6 विकेट लिया.
भारत के तरफ से मोहम्मद सिराज ने खतरनाक गेंदबाजी की. उन्होंने 7 ओवरों में 21 रन देकर 6 विकेट चटकाएं. सिराज ने एक मेडन ओवर भी डाला. हार्दिक पांड्या ने 2.2 ओवरों में 3 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. बुमराह ने एक विकेट लिया. उन्होंने 5 ओवरों में 23 रन दिए. श्रीलंका के तरफ से सबसे अधिक 17 रन कुसल मेंडिस ने बनाए. हेमंथा ने 13 रन जोड़े.