चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के नॉकआउट मैच का आगाज 4 मार्च से होने वाला है, पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच दुबई इंटरनेश्नल स्टेडियम में खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी के होने वाले इन मैच के लिए ICC ने कुछ खास नियम तैयार किए हैं, ताकी किसी भी हालत में नतीजे सामने आ सके.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब और भी रोमांचक बनने वाला है, क्योंकी नॉकआउट मैच का आगाज 4 मार्च से होनें वाला है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच दुबई इंटरनेश्नल स्टेडियम में खेला जाएगा. मगर इस मैच को लेकर फैंस के मन में कुछ सवाल बन रहें है की अगर बारिश ने मैच में खलल डाला और बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता हैं, तो फाइनल का टिकट कौन सी टीम को मिलेगा? चैंपियंस ट्रॉफी के होने वाले इन मैच के लिए ICC ने कुछ खास नियम तैयार किए हैं, ताकी किसी भी हालत में नतीजे सामने आ सके. आइए जाने ICC के नए नियम कौन से है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और बारिश का पुराना नाता रहा है. पिछले दो टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के 3 मैच को बारिश की भेंट मिल चुकी हैं, और इस बार भी एक मैच पानी में बह गया था. ऐसे में फैंस का सांसे अटकी हुई हैं की कहीं सेमिफाइनल में भी ऐसा कुछ ना हो जाए, और अगर ऐसा कुछ होता है तो कौन सी टीम को नुकसान होगा. मगर टैंशन ना ले ICC ने प्लैन B तैयार रखा हैं. ऐसे हालात के लिए ICC ने रिजर्व डे रखा है. मगर कोशिश रहेगी की मैच को तय दिन पर ही खत्म किया जाए.
इस बार दोनों सेमिफाइनल के लिए रिजर्व डे का इंतजाम किया गया हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को शुरू होगा और कोशिश रहेगी की मैच का फैसला भी उसी दिन हो जाए. लेकिन अगर बारिश विलेन बनता है तो 5 मार्च को रिजर्व डे पर मैच वहीं से आगे खेला जाएगा, जहां से रुका था. अगर फिर भी नतीजे निकालने हो तो डकवर्थ लुईस नियम लागू होगा. जिसमें बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 25 ओवर खेलने होंगे.
टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा. इसके लिए 6 मार्च को रिजर्व डे रखा गया है. यहाँ भी वही नियम लागू होंगे - अगर मैच पूरा नहीं हुआ, तो ग्रुप स्टेज की टॉपर टीम आगे बढ़ेगी. साउथ अफ्रीका ने ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल किया था, जबकि न्यूजीलैंड ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर रहा. ऐसे में बारिश की मार पड़ी, तो साउथ अफ्रीका फाइनल की राह पकड़ेगा.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बारिश का डर तो है, लेकिन ICC के इन नियमों ने फैंस को राहत भी दी है. भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच रद्द हुआ, तो भारत फाइनल में, और साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड का नतीजा नहीं निकला, तो साउथ अफ्रीका फाइनल में. अब बस इंतज़ार है 4 मार्च का, जब दुबई में ये महामुकाबला शुरू होगा. बारिश आए या न आए, क्रिकेट का रोमांच हर हाल में बरकरार रहेगा.