Wednesday, September 27, 2023
HomeखेलIND vs PAK: बारिश के कारण भारत-पाकिस्तान मैच हुआ रद्द; दोनों टीमों...

IND vs PAK: बारिश के कारण भारत-पाकिस्तान मैच हुआ रद्द; दोनों टीमों को मिला 1-1 अंक

IND vs PAK: शनिवार को एशिया कप में टीम इंडिया-पाकिस्तान का महामुकाबला बारिश के चलते रद्द कर दिया गया है. भारतीय टीम ने पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रन का लक्ष्य रखा. पाकिस्तान की पारी बारिश के कारण शुरू भी नहीं हो सकी.

भारतीय पारी इंडिया के टाइमिंग के अनुसार 7:44 बजे खत्म हुई थी. इस हिसाब से 8:14 बजे तक दूसरी पारी शुरू होनी थी. मैच का कटऑफ टाइम रात 10:27 तय किया गया था. यानी इस समय तक मैच फिर से शुरू हो जाता तो पाकिस्तान की पारी में कम से कम 20 ओवर हो पाते. वनडे मैच में नतीजा सामने आने के लिए 20 ओवर का खेल जरूरी है.

हालांकि, 9:50 पर ही मैच रद्द करने का फैसला ले लिया गया क्योंकि उस समय भी बारिश थमी नहीं थी. भारत का अगला मुकाबला 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ कैंडी में ही खेला जाएगा.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS