India Qualified for Final in ACC Emerging Women Asia Cup: एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत, ACC इमर्जिंग महिला एशिया कप में किससे होगी आखरी भिड़ंत ?

ACC इमर्जिंग महिला एशिया कप 2023 में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। महिला एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली भारत ए पहली टीम बन गई है। फाइनल में भारतीय टीम की भिड़ंत किसके साथ होगी इसका फैसला भी आज हो जाएगा। एसीसी इमर्जिंग महिला […]

Date Updated
फॉलो करें:

ACC इमर्जिंग महिला एशिया कप 2023 में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। महिला एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली भारत ए पहली टीम बन गई है। फाइनल में भारतीय टीम की भिड़ंत किसके साथ होगी इसका फैसला भी आज हो जाएगा। एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप 2023 के दूसरे सेमीफ़ाइनल में आज पाकिस्तान-बांग्लादेश भिड़ेंगे।

एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप के पहले सेमीफ़ाइनल में भारत की भिडंत श्रीलंका से होनी थी लेकिन बारिश के चलते ये मैच नहीं हो पाया। सेमीफ़ाइनल के पहले मैच के लिए रिज़र्व डे भी तय किया गया था लेकिन उस दिन भी लगातार बारिश होती रही जिसके कारण टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले को टालना पड़ा।

भारतीय महिला टीम के अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए पॉइंट्स टेबल के आधार पर भारत को क्वालीफाई कर दिया गया। इस तरह भारतीय महिला टीम ने फाइनल में अपनी जगह बना ली। देखना ये होगा की पाकिस्तान और बांग्लादेश में से फाइनल के लिए भारत से भिड़ने कौन आता है।

Tags :