Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी कांस्य पदक जीतकर शनिवार को स्वदेश लौट आई है. खिलाड़ियो को दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया है. भारतीय खिलाड़ियों के इंतजार में फैंस सुबह से ही एयरपोर्ट के बाहर जमा हो गए थे. जैसे हि खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर आए सभी लोग ढोल-नगाड़ो के साथ डांस करना शुरू कर दिए.
भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में 41 साल का पदक का सूखा समाप्त किया था और मनप्रीत सिंह की अगुआई में कांस्य पदक जीता था. पेरिस में भारत ने अपने पदक को बरकरार रखा. भारत ने कांस्य पदक के मुकाबले में स्पेन को 2-1 से हरा दिया इससे पहले सेमीफाइनल में भारत को जर्मनी के हाथों 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने 1980 में मॉस्को ओलंपिक के बाद से इन खेलों में अब तक स्वर्ण नहीं जीता है.
#WATCH | Indian Men's Hockey Team players receive a grand welcome as they arrive at Delhi airport after winning a bronze medal at the #ParisOlympics2024 pic.twitter.com/NxGLRDtXRi
— ANI (@ANI) August 10, 2024
#WATCH | Indian Men's Hockey Team players celebrate as they arrive at Delhi airport after winning a bronze medal at the #ParisOlympics2024 pic.twitter.com/UN5edgVqIJ
— ANI (@ANI) August 10, 2024
ओलंपिक में जिस खेल में भारत को सबसे ज्यादा सफलता मिली है वो हॉकी ही है. भारत अब तक हॉकी में कुल 13 पदक जीत चुका है जिसमें आठ स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 52 साल बाद लगातार दो ओलंपिक में पदक जीते हैं. इससे पहले 1968 और 1972 में ऐसा हुआ था.