Tuesday, September 26, 2023
HomeखेलIND vs AUS ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय...

IND vs AUS ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान, अश्विन की हुई वापसी

IND vs AUS ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू होने जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. शुरुआत के दो मुकाबले में विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को रेस्ट दिया गया है. टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में सौप दी गई है और आर अश्विन को टीम में वापस लाया गया है. वहीं तीसरे वनडे में रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी की गई.

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलने हैं. पहला वनडे 22 सितंबर को, दूसरा वनडे 24 सितंबर को और सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला 27 सितंबर को खेला जाना है.

पहले दो वनडे के लिए टीम: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर.

तीसरे वनडे के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS