चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम पर पैसों की बारिश, जानें कितना मिला इनाम?

ICC Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को महा मुकाबला जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर लिया. जिसके लिए पूरी टीम को करोड़ों की पुरस्कार राशि दी गई है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

ICC Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम कर ली है. इस जीत में पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा. कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी दूरदर्शिता से पूरे टीम का नेतृत्व किया. वहीं पूरी टीम ने अपने कप्तान की सभी बातों को मानते हुए यह जीत अपने नाम की. 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया. इस मुकाबले में शानदार टीमवर्क देखने को मिला. पूरे टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेरने वाले किंग कोहली फाइनल मुकाबले में 1 रन ही बना पाए. हालांकि इसके बाद भी पूरी टीम ने मिलकर ट्रॉफी अपने काम कर लिया.

भारतीय टीम की पुरस्कार राशि

भारतीय टीम के इस मेहनत से पूरे देशवासियों को खुशी और कॉन्फिडेंस मिली. वहीं भारतीय टीम को इस शानदार जीत पाने परे  20 करोड़ रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं अपोजिशन टीम को खिताब हारने के बाद भी इस पूरे मुकबाले में डट कर मुकाबला करने के लिए  12 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी गई. भारतीय क्रिकेट टीम के इस उपलब्धि से पूरे देश में खुशी की लहर है. भारत के हर एक इंसान उस मूवमेंट को नहीं भूल पा रहा है. जब आखिरी बॉल के पर केएल राहुल ने चौका मारकर 6 बॉल रहते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भारत के नाम कर दी. पूरे मुकाबले के दौरान टीम के कोच गौतम गंभीर काफी चिंतित और गंभीर नजर आ रहे थे. हालांकि टीम की जीत के बाद वह भी अपने इमोशन को काबू नहीं कर पाए और उन्होंने भी खुल कर खुशी मनाई. 

पूरे देश में खुशी की लहर 

भारत में क्रिकेट केवल एक खेल नहीं बल्कि एक इमोशन माना जाता है. यह एक ऐसा खेल है जिसे परिवार के तीन जनरेशन एक साथ एंजॉय करते हैं. ऐसे में देश जब ट्रॉफी जीतती है तो पूरे देश एक हो जाता है. ऐसा ही नजारा रविवार की रात को देखने को मिला. देश के हर एक कोने में खुशी मनाई गई. भारतीय टीम की जीत पर जमकर पटाखे जलाए गए, आसमान ऐसा लग रहा था जैसे मानो दीवाली मनाई जा रही हो. सभी देशवासियों के चेहरे पर खुशी नजर आई. भारतवासियों को इस त्योहार को मनाने के लिए ब्लू टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान खूब मेहनत की. कप्तान रोहित शर्मा लगातार 12 टॉस हारकर भी यह मुकाबला जीत गए. उन्होंने यह मुकाबला जीत कर भारत का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा दिया. इसी के साथ भारत एक मात्र टीम है जो इस ट्रॉफी को अपने घर लाने में सफल रही. 

Tags :