IPL 205 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. भारत में खेले जाने वाले इस लीग का यह 18वां सीजन है. जिसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. हालांकि इससे पहले गुरूवार को BCCI द्वारा आईपीएल के कुछ नियमों में बदलाव लाए गए हैं. जिसेस खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों को और भी ज्यादा मजा आने वाला है.
BCCI ने मैच से पहले गुरुवार को सभी टीमों के कप्तानों के साथ बैठक की. यह बैठक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के हेडक्वार्टर मुंबई में हुई थी. जिसमें IPL के दौरान कई नियमों में बदलाव का फैसला लिया गया. तो चलिए हम आपको बता दें कि इस बार क्या-क्या बदलने वाला है. हालांकि किया गया बदलाव गेंदबाजों के लिए खाफी खास बताया जा रहा है.
BCCI द्वारा सभी टीमों के कप्तानों के साथ की गई बैठक में गेंदों पर सलाइवा यानी लार के इस्तेमाल करने पर सहमति दी गई. हालांकि कोविड से पहले यह नियम था कि गेंदबाज अपने गेंद को लार से गिला कर सकते हैं, लेकिन कोविड के बाद इसे बैन कर दिया गया था. जिसके बाद इस बार इसे फिर से शुरू किया जा रहा है. जिससे गेंदबाजों को काफी मदद मिलने वाली है. इसके अलावा गेदंबाजों के लिए एक और खास नियम लाए गए हैं. जिसके तहत डे-नाइट मैच के दौरान तीन गेंद बदला जा सकता है. जिसके तहत मैच की दूसरी पारी के 11 वें ओवर के बाद गेंद बदली जा सकती है. जिससे रात में पड़ने वाले ओर के प्रभाव से राहत मिलने की उम्मीद है.
इन दो नियमों के अलावा पहली बार एक टीम के दो कप्तान बनाए गए हैं. हालांकि यह फैसला पहले कैप्टन के चोटिल होने के कारण लिया गया है. बता दें कि इस बार का पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. जिसका आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन्स में किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर 20 मई को खेला जाएगा. जिसका मैच हैदराबाद में आयोजित किया गया है. वहीं एलिमिनेटर मैच 21 मई को फिर से हैदराबाद में ही खेला जाना है.
टूर्नामेंट का दूसरा क्वालीफायर 23 मई को होगा जो की कोलकाता में खेला जाएगा. इसके बाद दो फाइनल टीमों के साथ 25 मई को कोलकाता में ही फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इस सीजन का पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला ईडन गार्डन्स में 22 मार्च को आयोजित होगा. टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर 20 मई को हैदराबाद में खेला जाएगा. वहीं एलिमिनेटर मैच 21 मई को हैदराबाद में खेला जाएगा. सीजन का दूसरा क्वालीफायर 23 मई को कोलकाता में खेला जाएगा. अगर फाइनल की बात करें तो वह 25 मई को कोलकाता में आयोजित होगा.