IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPLके सबसे महंगे खिलाड़ी, KKR ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा

IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 की नीलामी में कुल 333 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इसमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी शामिल है. टूर्नामेंट के लिए अधिकतम 77 खिलाड़ियों की ही खरीद की जा सकेगी.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • मिचेल स्टार्क बने IPLके सबसे महंगे खिलाड़ी
  • KKR ने 20 करोड़ से अधिक में खरीदा

IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले आज दुबई के कोका कोला ऐरिना में ऑक्शन का आयोजन किया गया है. इस दौरान  टूर्नामेंट में शामिल होने वाली 10 टीमों के लिए  खिलाड़ियों को खरीदने की प्रक्रिया जारी है. आईपीएल 2024 की नीलामी में कुल 333 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इसमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी शामिल है. टूर्नामेंट  के लिए अधिकतम 77 खिलाड़ियों की ही खरीद की जा सकेगी. जिनपर 262.95 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. 

मिचेल स्टार्क बने इस IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी 

इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि मिचेल स्टार्क को अब तक के इंडियन प्रीमियम लीग टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए खर्च कर टीम का हिस्सा बनाया है. स्टार्क को खरीदने की दौड़ में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ही रेस शुरू हुई थी. मगर इस दौड़ में आगे रहते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचल स्टार्क को अपनी टीम का हिस्सा बनाया.

वहीं इससे पहले सनराईजर्स हैदराबाद ने विश्व कप 2023 के दौरान आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान रहे पेट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपए  में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है. कमिंस इस बार के आईपीएल टूर्नामेंट में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में खरीदे गए हैं. इसके अलावा SRH ने ट्रेविस हेड को 6.80 करोड़ और वानिंदु हसरंगा को 1.50 करोड़ रुपए में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है. 

डेरिल मिशेल पैर चेन्नई ने खूब बहाया पैसा 

आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की खरीद के अभी तक के ऑक्शन को देखें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम के लिए तीन खिलाड़ियों की खरीदारी की है. CSK ने  डेरिल मिशेल को 14 करोड़, रचिन रवींद्र को 1.80 और  शार्दुल ठाकुर को 4 करोड़ रुपए में खरीद कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. वहीं इस दौरान पंजाब ने क्रिस वोक्स को 4 करोड़ 20 लाख और हर्षल पटेल को 11.75 करोड़ रुपए में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है.