कर्नाटक ने राष्ट्रीय खेलों की टेनिस टीम स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. एसडी प्रज्जवल देव की शानदार प्रदर्शन ने कर्नाटक को सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) के खिलाफ 2-1 से जीत दिलाई. प्रज्जवल देव ने एकल और युगल दोनों मैचों में जीत हासिल की, जिससे कर्नाटक की टीम बृहस्पतिवार को फाइनल में पहुंची.
कर्नाटक, जो गत चैंपियन है, शुक्रवार को स्वर्ण पदक के मुकाबले में दूसरे वरीय तमिलनाडु से खेलेगा. तमिलनाडु ने दूसरे सेमीफाइनल में महाराष्ट्र की मजबूत टीम को 2-1 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. दोनों टीमों के बीच शुक्रवार को होने वाला मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है.
कर्नाटक की ओर से सबसे पहले कोर्ट पर निकी पूनाचा उतरे, जिन्हें सेना के ऋषभ अग्रवाल से 4-6, 6-1, 1-6 से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, इसके बाद कर्नाटक की उम्मीदें एसडी प्रज्जवल देव पर टिकी थीं.
प्रज्जवल ने दूसरे एकल मुकाबले में इशाक इकबाल को 6-2, 3-6, 6-3 से हराकर कर्नाटक के लिए मुकाबले को तीसरे और निर्णायक मैच तक खींच लिया. इसके बाद, प्रज्जवल ने निकी पूनाचा के साथ मिलकर युगल मैच में सेना की जोड़ी, फैजल कमर और ऋषभ अग्रवाल को 6-3, 6-4 से हराकर कर्नाटक को फाइनल में पहुंचाया.
इससे पहले, कर्नाटक की महिला टेनिस टीम ने क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ 1-2 से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी. कर्नाटक की महिला टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद, पुरुष टीम ने शानदार प्रदर्शन करके कर्नाटक के नाम को प्रतिष्ठित किया.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)