'थाला' की रफ्तार के आगे चारों खाने चित्त हुई मुंबई इंडियंस, पीली जर्सी को ऐसे मिली पहली जीत

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के साथ अपना पहला मुकाबला खेलते हुए टीम ने जीत हासिल कर ली है. इस मुकाबले में 43 वर्षीय खिलाड़ी और टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जलवा देख विपक्षी टीम मुंबई इंडियंस भी दंग रह गई.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Chennai Super Kings vs Mumbai Indians: IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के साथ अपना पहला मुकाबला करते हुए जीत हासिल कर ली. पीली जर्सी की जीत हो भी क्यों नहीं, इस टीम का नेतृत्व नौजवान ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस टीम पर 43 साल के मंझे हुए खिलाड़ी और लाखों दिलों पर राज करने वाले महेंद्र सिंह धोनी के एक्सपीरियंस का भी साथ हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने रविवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुंबई इंडियन्स के साथ मुकाबला करते हुए अपने लाखों फैंस का दिल फिर से जीत लिया. ऐसा तब हुआ जब उन्होंने अपने चीते वाली तेज के साथ  MI के कप्तान सूर्यकुमार यादव को स्टंप आउट कर दिया. उनके इस तेजी को देख धोनी फैंस के बीच एक बार फिर से इस बात की चर्चा होने लगी की 'राजा' केवल एक ही है. 

थाला के चाल से MI दंग 

MI के कप्तान सूर्यकुमार यादव की स्टंपिंग को देखकर विपक्षी टीम भी कुछ समय के लिए दंग रह गई. यह नजारा तब दिखा जब थाला ने नूर अहमद के साथ मिलकर MI लाइन-अप के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार यादव को चकमा दिया. यह नजरा मैच के 10.3 वें ओवर में देखने को मिला, जब नूर अहमद ने सूर्यकुमार यादव को गुगली फेंकी. गेंद फुल लेंथ पर मिडिल और ऑफ स्टंप के आसपास गिरी, जिससे सूर्यकुमार यादव क्रीज से बाहर आए और गेंद को हिट किया. सूर्यकुमार ने जाल में फंसकर अपना अगला पैर साफ किया और कवर के ऊपर से इनसाइड-आउट शॉट खेलने की कोशिश की. हालांकि, गेंद पूरी तरह से चूक गई क्योंकि गेंद सतह से तेजी से घूम गई. गेंद बल्ले से होते हुए एमएस धोनी के पास गई, जो स्टंप के पीछे बहुत तेज थे.

पीली जर्सी की पहली जीत 

बिजली की तरह तेज रिफ्लेक्स के साथ धोनी ने गेंद को अपने दाईं ओर साफ-साफ पकड़ा और तेजी से बेल्स को उड़ा दिया. रिप्ले से पुष्टि हुई कि बेल्स हटाए जाने के समय सूर्यकुमार क्रीज से बाहर थे, बावजूद इसके कि उन्होंने अपने पैरों को वापस अंदर खींचने की कोशिश की. इस विकेट ने 51 रन की साझेदारी को तोड़ दिया, जिसमें सूर्यकुमार यादव 26 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि पूरे मुकाबले के दौरान महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम को अपने एक्सपीरियंस का फायदा दे रहे थे. टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ अपने किसी भी फैसले से पहले एक बार पूर्व कप्तान की सहमति का जरूर इंतजार करते दिखें. वहीं धोनी भी केवल आंखों-आंखों में ही अपने टीम का हेल्प कर के पूरे टीम को जीत दिला दी. 

Tags :