WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग में दूसरी बार मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल कर ली है. MI की टीम ने शनिवार को फाइल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को धूल चलाई है. यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टोडियम में खेला गया, जहां MI ने दिल्ली को 8 रनो से हरा दिया और इस महामुकाबले का खिताब अपने नाम कर लिया है.
दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम लगातार तीसरी बार फाइनल तक पहुंच गई, हालांकि खिताब जीतने का सपना इस बार भी सपना ही रह गया. इससे पहले भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम दो बार फाइनल तक पहुंच कर हार चुकी है, ऐसे में ये हार पूरी टीम के लिए काफी दुखद है.
WPL का फाइनल मुकाबला काफी दिलचस्प रहा. DC की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया, इसी के साथ मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी के मैदान में उतरी. MI की ओर से हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी की. उनकी 66 रनों की पारी ने टीम की स्थिति मजबूत कर दी . हरमनप्रीत के साथ साइवर-ब्रंट की शानदार साझेदारी ने टीम का हौसला बढ़ाया. दोनों ने मिलकर 89 रनों की साझेदारी की. हालांकि इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने हेले मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया को सस्ते में आउट करा दिया था.
#TATAWPL 2025, you have been incredible 🙌
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2025
📸📸 We leave you with the 𝗖𝗛𝗔𝗠𝗣𝗜𝗢𝗡𝗦 of this edition- 𝐌𝐮𝐦𝐛𝐚𝐢 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚𝐧𝐬 🏆#DCvMI | #Final | @mipaltan pic.twitter.com/yyyfVVAog3
दिल्ली कैपिटल्स ने इस फाइनल मुकाबले में काफी टाइट गेंदबाजी की. जिसकी वजह से 103 पर दो विकेट गिरा कर खेल रही मुंबई इंडियंस की टीम 118 रन पर 6 विकेट खो दी. हालांकि इसके बाद भी मुंबई इंडियंस की ओर से अमनजोत कौर और संस्कृति गुप्ता ने बल्ला चलाकर टीम को 150 के करीब पहुंचाया. मुंबई इंडियंस के स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की सलामी बल्लेबाज मेग लैनिंग और शैफाली वर्मा मैदान में उतरीं. हालांकि दोनों कुछ ज्यादा देर के लिए चल नहीं पाईं. लैनिंग दो चौकों की मदद से 13 रन बनाकर साइवर-ब्रंट द्वारा क्लीन बोल्ड हो गईं. वहीं शैफाली एलबीडब्ल्यू हो गई. डिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों का बल्ला ज्यादा नहीं चल पाया. जिसके कारण पूरी टीम को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि इस जबरदस्त मुकाबले में दोनों टीमों ने जीत के लिए लंबी लड़ाई लड़ी.