PAK vs BAN: विश्व कप में पाकिस्तान को नसीब हुई जीत, बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

PAK vs BAN: पाकिस्तान ने विश्व कप के मुकाबले में बांग्लादेश को बड़ी आसानी से मात दे दी है. बाबर आजम की सेना ने बांग्लादेश की टीम को 7 विकेट से करारी मात दी है. वहीं इस जीत के साथी ही पाकिस्तान के सेमीफाइनल जाने की उम्मीदें बढ़ गई है. बांग्लादेश को हराने के बाद […]

Date Updated
फॉलो करें:

PAK vs BAN: पाकिस्तान ने विश्व कप के मुकाबले में बांग्लादेश को बड़ी आसानी से मात दे दी है. बाबर आजम की सेना ने बांग्लादेश की टीम को 7 विकेट से करारी मात दी है. वहीं इस जीत के साथी ही पाकिस्तान के सेमीफाइनल जाने की उम्मीदें बढ़ गई है. बांग्लादेश को हराने के बाद पाकिस्तान टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. 

पाकिस्तान ने अपनी उम्मीदों को रखा कायम-

बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 205 रनों का टारगेट रखा था. इस लक्ष्य को बाबर आजम की सेना ने 32. 3 ओवर में 3 विकेट पर ही पूरा कर लिया. पाकिस्तान के लिए ओपनर अब्दुल्ला सफीक और फखर जमां ने शानदार पारी खेली. अब्दुल्ला सफीक और फखर जमां के बीच 128 रनों की साझेदारी हुई. जिसमें अब्दुल्ला सफीक ने 59 गेंद पर 68 रन बनाए. उन्होंने अपने पारी में 9 चौके और दो छक्के भी लगाए. जबकि फखर जमां ने 74 गेंद पर 81 रन बनाए जिसमें तीन चौके और 7 छक्के शामिल है. इस तरह पाकिस्तान ने आसानी से बांग्लादेश को करारी माता दी.

बांग्लादेश की टीम की परफॉर्मेंस की बात करें तो इस टीम के एकमात्र कामयाब खिलाड़ी गेंदबाज मेहंदी हसन मिराज रहे. मेहंदी हसन विराज ने 9 ओवर में 60 रन देकर तीन खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.  हालांकि, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, शाकिब अल हसन और नजमुल हॉसैन शंटौ को कोई कामयाबी नहीं मिली.