Monday, September 25, 2023
HomeखेलAsia Cup 2023: सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7...

Asia Cup 2023: सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने बुधवार को लाहौर में एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में हरफनमौला प्रयास के दम पर बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया. इस जीत साथ ही पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बनाने के लिए पहला कदम बढ़ा दिया है.

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.4 ओवर में 193 रन में सिमट गई थी. वहीं इसके जवाब में पाकिस्तान ने 39.3 ओवर में 3 विकेट गवाकर आसानी से लक्ष्य को पा लिया और 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम ने 64 और शाकिब अल हसन ने 53 रन का योगदान दिया. नईम ने 20 रन की पारी खेली. पाकिस्तान के हारिस रऊफ ने चार और नसीम शाह ने तीन विकेट लिए.

पाकिस्तान के इमाम उल हक ने 78 और मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 63 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए तस्किन, शोरिफुल और मेहदी हसन ने एक-एक विकेट लिया.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS