Inzamam UL Haq: वर्ल्ड कप के बीच PCB चीफ सेलेक्टर इंजमाम-उल-हक ने अपने पद से दिया इस्तीफा

Inzamam UL Haq: भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के मुकाबले के बीच पाकिस्तान क्रिकेट की तरफ से बड़ी जानकारी सामने आई है. बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सेलेक्टर इंजमाम-उल-हक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना यह इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चीफ जका असरफ को सौंपा […]

Date Updated
फॉलो करें:

Inzamam UL Haq: भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के मुकाबले के बीच पाकिस्तान क्रिकेट की तरफ से बड़ी जानकारी सामने आई है. बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सेलेक्टर इंजमाम-उल-हक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना यह इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चीफ जका असरफ को सौंपा है. इंजमाम पर कई खिलाड़ियों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगा था. तमाम आरोपों के बीच इंजमाम उल हक ने चीफ सिलेक्टर के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया.

अगस्त में इस पद पर हुए थे नियुक्त

इंजमाम उल हक को हारून रशीद के पद छोड़ने के बाद अगस्त में इस पद पर जगह दी गई थी. उन्होंने इससे पहले 2016- 19 के दौरान भी चीफ सेलेक्टर का पद संभाला था. उनके इस पद पर रहने के दौरान पाकिस्तान ने भारत को हराकर 2017 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी  को अपने नाम किया था.

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन

भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम बेहद ही खराब प्रदर्शन करते दिखाई दे रही है. बाबर आज़म की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट ने इस बार वर्ल्ड कप में 6 मैच खेल लिए हैं, जिसमें टीम को 4 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है.

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन को लेकर टीम के तमाम पूर्व खिलाड़ी कप्तान बाबर आज़म को निशाने लिया था. यहां तक कई खिलाड़ियों ने सलाह देते हुए दूसरे खिलाड़ियों का नाम कप्तान के रूप में सुझाया. बाबर मौजूदा वक़्त में तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान के नियमित कप्तान हैं.