Punjab News: अमृतसर एयरपोर्ट पर हॉकी टीम का शानदार स्वागत, एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई देने पहुंचे सांसद और विधायक

Punjab News: एशियन गेम्स में पंजाब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड अपने नाम किया. वहीं आज अमृतसर के एयरपोर्ट पर पहुंची भारतीय हॉकी खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए डीसी अमित तालवाड़ के साथ-साथ सांसद और विधायक भी पहुंचे. इस दौरान सभी ने पंजाबी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया और साथ ही […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab News: एशियन गेम्स में पंजाब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड अपने नाम किया. वहीं आज अमृतसर के एयरपोर्ट पर पहुंची भारतीय हॉकी खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए डीसी अमित तालवाड़ के साथ-साथ सांसद और विधायक भी पहुंचे. इस दौरान सभी ने पंजाबी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया और साथ ही पंजाब के 72 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी.

डीसी तालवाड़ ने एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया और उन्हें बधाई भी दी. भारतीय हॉकी टीम में हरमनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, शमशेर सिंह, जर्मनजीत सिंह, मनदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरजंट सिंह और सुरजीत सिंह का जोरदार स्वागत किया गया. इसके अलावा खिलाड़ियों के स्वागत करने पहुंचे प्रतिनिधियों ने उन्हें किताबें उपहार में दिए.

डीसी अमित तालवाड़ ने कहा कि चीन में एशियन गेम्स में पंजाब के खिलाड़ियों ने पिछले 72 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है. उन्होंने आगे कहा कि, पंजाब सरकार की नई खेल नीति के तहत पहली बार एशियाई गेम्स में हिस्सा लेने वाले 48 पंजाबी खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए पंजाब सरकार ने प्रति खिलाड़ी 8 लाख रुपये के हिसाब से कुल 4 करोड़ 64 लाख रुपए की धनराशि बांटी थी.

अमित तालवाड़ ने आगे बताया कि हॉकी में चौथी बार एशियाई गेम्स में सोने का तमगा जीतने वाले भारतीय हॉकी टीम में कप्तान हरमनप्रीत सिंह, सहित कुल 10 खिलाड़ी पंजाब से ही थे. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपया इनाम के तौर पर देगी.