IPL 2025 के पहले मुकाबले में RCB का विजयी शुरुआत, KKR को मिली 7 विकेट से हार

RCB की ओर से फिलिप साल्ट ने 31 गेंद पर 56 और विराट कोहली 36 गेंद पर 59 रनों की नाबाद पारीखेली. साल्ट ने महज 25 गेंदों पर ही अपना अर्धसतक पूरा कर लिया था. पूरा मुकाबला दिलचस्प रहा. दोनों टीमों ने जीत पाने की पूरी कोशिश की. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

KKR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 यानी IPL 2025 की शुरूआत हो चुकी है. पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने 20 ओवरो में  174/7 रन की पारी खेली. जिसमें टीम के कप्तान जिंक्य रहाणे ने 31 गेंदों पर 56 रनों का अहम योगदान दिया. हालांकि इसके जवाब में RCB ने 16.2 ओवर में ही लक्ष्य को पूरा कर लिया.

RCB की ओर से फिलिप साल्ट ने 31 गेंद पर 56 और विराट कोहली 36 गेंद पर 59 रनों की नाबाद पारीखेली. साल्ट ने महज 25 गेंदों पर ही अपना अर्धसतक पूरा कर लिया था. पूरा मुकाबला दिलचस्प रहा. दोनों टीमों ने जीत पाने की पूरी कोशिश की. 

कप्तान के फैसले को टीम ने सही साबित किया

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार के पहले गेंदबाजी करने के फैसले को जोश हेजलवुड ने सही कर दिखाया. उन्होंने पहले ओवर में क्विंटन डी कॉक को आउट कर टीम के मनोबल को कमजोर कर दिया. वहीं केकेआर के सलामी बल्लेबाज सुयश शर्मा द्वारा तीसरी गेंद पर दिए गए जीवनदान का पूरा फायदा नहीं उठा सके. जल्दी आउट होने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करने आए और सुनील नरेन के साथ क्रीज पर आए. क्रुणाल पांड्या ने केकेआर की पारी को पटरी से उतार दिया. दोनों ने कुछ ओवर तक सावधानी से बल्लेबाजी की लेकिन रहाणे ने रसिख सलाम डार को आउट करने का फैसला किया. दूसरी तरफ, नरेन ने लॉन्ग-ऑन पर क्रुणाल पांड्या के खिलाफ छक्का लगाकर अपनी पारी की शुरुआत की.

ईडन गार्डन्स में तबाही

इसके बाद ईडन गार्डन्स में पूरी तरह से तबाही मच गई. क्योंकि रहाणे और नरेन ने 55 गेंदों पर 103 रनों की साझेदारी की और आरसीबी के खेमे में जोश भर दिया. रहाणे ने केकेआर के लिए कप्तानी की शुरुआत करते हुए सिर्फ 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. जब उन्होंने सुयश शर्मा की गेंद पर डीप मिड-विकेट पर छक्का जड़ा. रहाणे और नरेन ने 26 गेंदों पर 44 रन की मौजूदगी में केकेआर 200 से अधिक का विशाल स्कोर बनाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन खेल के दौरान वे नरेन को खो बैठे और दस ओवर में उनका स्कोर 107/2 हो गया. कप्तान रहाणे भी अपने आईपीएल करियर में चौथी बार क्रुणाल पांड्या (3/29) का शिकार बने जो डीप स्क्वायर लेग पर आउट हो गए.पंड्या और सुयश की स्पिन जोड़ी ने अपने चार विकेट लेकर केकेआर की पारी को पूरी तरह से पटरी से उतार दिया.

Tags :