रियान पराग का कैच चेन्नई सुपर किंग्स पर पड़ा भारी, राजस्थान रॉयल्स को मिली पहली जीत

राजस्थान रॉयल्स की जीत का मुख्य श्रेय नीतीश राणा को दिया गया, जिन्होंने 36 गेंदों पर 81 रनों की विस्फोटक पारी खेली. हालांकि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे को कवर क्षेत्र में एक हाथ से कैच करके आउट किया था. उस एक विकेट ने भी टीम को जीत दिलाने में मदद की.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

IPL 2025 Match: गुवाहाटी के ACA स्टेडियम में रविवार यानी 30 मार्च को खेले गए मैच में  राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन से हराया.हालांकि, इतने कम रनों के फासले से मैच हारने का दुख सीएसके फैंस को काफी गहरा लगा है. RR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 20 ओवरों में 182/9 का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया. जवाब में CSK ने 20 ओवरों में 176/6 रन बनाकर आउट हो गई.

राजस्थान रॉयल्स की जीत का मुख्य श्रेय नीतीश राणा को दिया गया, जिन्होंने 36 गेंदों पर 81 रनों की विस्फोटक पारी खेली. लेकिन उनके आखिरी साढ़े आठ ओवर उनके पक्ष में नहीं गए और वे केवल 58 रन ही बना सके, जिसमें रियान पराग और शिमरॉन हेटमायर जैसे खिलाड़ी अंतिम बढ़त बनाने में विफल रहे. नूर अहमद और मथिषा पथिराना ने 56 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए और रॉयल्स को 182/9 पर रोक दिया.

कप्तान रियान पराग का शानदार कैच

इस मुकाबले में हर एक खिलाड़ी के फैंस का अपना एक मोमेंट देखने को मिला. लेकिन शिवम दुबे का आउट होना पूरे राजस्थान रॉयल्स और उनके फैंस की नजरों में बस गया. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे को कवर क्षेत्र में एक हाथ से कैच करके आउट किया.हालांकि, दूर से देखने वालों को कुछ देर के लिए यह भरोसा नहीं हुआ कि वे आउट हो गए. लेकिन गेंद को पकड़ते ही पराग पूरे मैदान में दौड़करकर विकेट गिरने का जश्न मनाने लगे, जिसके बाद अंपायर ने भी हाथ खड़ा कर, आउट की घोषणा कर दी. इस मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सीएसके फैंस भावुक 

चेन्नई और राजस्थान के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में यह मौका RR के लिए काफी खुशी का था, वहीं सीएसके के लिए काफी ज्यादा भावुक होने वाला. यह कैच पराग के लिए एक शानदार पल था, जो कवर क्षेत्र में फील्डिंग कर रहे थे. रिफ्लेक्स और हाथ-आंखों के समन्वय का शानदार प्रदर्शन करते हुए, पराग ने एक हाथ से गेंद को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. पराग का यह अविश्वसनीय कैच मैच में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ, क्योंकि दुबे सीएसके की पारी को गति देने की कोशिश कर रहे थे. इस आउट ने आरआर को महत्वपूर्ण बढ़ावा दिया है और वे सीएसके के कुल स्कोर को सीमित करने की  कोशिश की, जिसका उन्हें फायदा भी मिला.

Tags :