Shaheen Afridi Wedding: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने दूसरी बार पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा के साथ शादी कर ली है. इस बात की जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. जिसमें पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम भी नजर आ रहे हैं. शाहिन के शादी में पूर्व क्रिकेटर सईद अनवर, मौजूदा कप्तान जैसे खास मेहमान शरीक हुए थे. शाहीन के ससुर यानी शाहिद अफरीदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से फोटो पोस्ट कर दोनों को बधाई दी है.
दूसरी बार दूल्हा बने शाहीन-
गौरतलब है कि, शाहीन अफरीदी ने इसी साल फरवरी में अंशा से शादी की थी लेकिन इस शादी में कई रिश्तेदार शामिल नहीं हो पाए थे. इस वजह से शाहीन ने अपनी पत्नी अंशा से दूसरी बार शादी रचाई है. वहीं शादी के बाद शाहिद अफरीदी ने शाहीन और अपनी बेटी को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है- कल ही नूर घर आया था वह उसकी आंखों के सामने से जा रही है. बाब की दिल डूब गया है. सुबह उसके पास आशा आई है. इस खास कैप्शन के साथ उन्होंने अपने दामाद और बेटी को बधाई दी है.
बाबर आजम भी शाहीन की शादी में हुए शरीक-
इस खास शादी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम भी शरीक हुए थे. दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें कप्तान बाबर आजम दिखाई दे रहे हैं. गौरतलब है कि बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बीच काफी समय से अनबन चल रही थी हालांकि इन दोनों की तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि इनती अनबन की अफवाह झूठी साबित हुई है.
आपको बता दें कि. पाकिस्तान टीम एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में श्रीलंका के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. फाइनल के लिए पाकिस्तान टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें शाहीन अफरीदी और बाबर आजम ए दूसरे से ड्रेसिंग रूम में बहस करते हुए नजर आ रहे थे.