AUS vs SA: वर्ल्ड कप 2023 का आज दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतरेंगे. वहीं इस मैच में जीतने वाली टीम का मुकाबला फाइनल में भारत से होगा.
कब आमने-सामने आई दोनों टीम?
वनडे मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कुल 109 मैच खेले गए हैं. इनमें से 50 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका को 55 मैचों में सफलता हासिल हुई है. वहीं तीन मुकाबले टाई रहे और एक मैच बेनतीजा रहा. बता दें कि वर्ल्ड कप में दोनों टीमें सात बार आमने-सामने आई हैं. ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान 3 और दक्षिण अफ्रीका ने भी मैचों में सफलता हासिल की और एक मैच टाई रहा है. विश्व कप के सेमीफाइनल में दोनों टीमों की भिड़त 2 बार हुई है. इसमें से एक मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता और एक टाई रहा है.
कैसा है पिच का मिजाज
ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के बीच आज का मुकाबला काली मिट्टी की बनी पिच पर खेला जा रहा है. बता दें, कि काली मिट्टी की पिचें आमतौर पर धीमी होती हैं. इस दौरान स्पिनर्स को अधिक सहूलियत मिलती है. ऐसे में आज के मैच में स्पिन गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल सकता है. जबकि दूसरी और इस पिच पर तेज गेंदबाजों को भी फायदा मिलता दिखेगा. यानी आज के मुकाबले में गेंदबाज हावी रहने वाले हैं. वहीं आज के मुकाबले में रात में दूसरी पारी के दौरान पावरप्ले में यहां तेज गेंदबाज नई गेंद के साथ और ज्यादा घातक साबित हो सकते हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया
ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.
साउथ अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानेसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कगीसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी.