नयी दिल्ली: भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्र अश्विन ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए शुभमन गिल को उपकप्तान बनने के फैसले को ‘दूरदर्शी कदम’ करार देते हुए कहा कि शीर्ष क्रम के इस बल्लेबाज की टीम में जगह लगभग पक्की है और उन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर तैयार किया जा सकता है.
हाल ही में संपन्न ऑस्ट्रेलिया दौरे पर राष्ट्रीय टीम से संन्यास की घोषणा करने वाले अश्विन ने अपने ‘यूट्यूब चैनल’ पर रविवार को कहा, ‘‘इस बारे में सोचें कि मौजूदा टीम में उप-कप्तान की भूमिका के लिए और किस पर विचार किया जा सकता है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाने का निर्णय सही है या गलत, लेकिन यह सही दिशा में उठाया गया कदम है, खासकर तब जब वह पिछली श्रृंखला में भी उपकप्तान थे.’’
अश्विन ने कहा कि गिल ने अपनी शानदार बैटिंग से लगातार टीम के लिए योगदान दिया है और वह भारत के शीर्ष क्रम के एक मजबूत बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं. उन्होंने आगे कहा, "शुभमन गिल को उपकप्तान बनाना एक सही निर्णय है, क्योंकि वह न केवल अपनी बल्लेबाजी से टीम को मजबूती दे रहे हैं, बल्कि नेतृत्व के गुण भी दिखा रहे हैं."
गिल की उपकप्तानी में योगदान देने की क्षमता पर जोर देते हुए अश्विन ने कहा कि यह कदम भारतीय क्रिकेट के लिए भविष्य में काफी लाभकारी साबित हो सकता है. गिल की आक्रामक बल्लेबाजी और कप्तानी के गुण उन्हें एक मजबूत विकल्प बनाते हैं.
अश्विन का मानना है कि गिल को उपकप्तान बनाकर उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी देने से उनकी नेतृत्व क्षमता को और भी निखारा जा सकता है. "यह कदम न केवल गिल के लिए, बल्कि पूरी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि इससे टीम को एक मजबूत और जिम्मेदार नेतृत्व मिल सकता है," अश्विन ने कहा.
गिल के बारे में बात करते हुए अश्विन ने यह भी जोड़ा कि गिल की कप्तानी में टीम को न केवल तकनीकी बल्कि मानसिक मजबूती भी मिलेगी. उनका व्यक्तित्व और खेल भावना उन्हें भविष्य में भारतीय क्रिकेट का एक बेहतरीन कप्तान बना सकती है.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)