Champions Trophy 2025 : भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई रवाना हो चुकी है. दुबई में होने वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में टीम इंडिया सभी मैच खेलेगी. मुंबई एयरपोर्ट पर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हेड कोच गौतम गंभीर समेत सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को देखा गया, जिनमें मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अन्य प्रमुख खिलाड़ी शामिल थे.
टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड को अपने घर में टी-20 सीरीज में हराया और फिर वनडे सीरीज में भी उसे मात दी. अब भारतीय टीम की नजरें 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी पर हैं. अहमदाबाद में वनडे सीरीज के बाद टीम मुंबई पहुंची और फिर दुबई की उड़ान भरी.
#WATCH | Mumbai: The first batch of the Indian Cricket team departs for Dubai to participate in the ICC Champions Trophy.
— ANI (@ANI) February 15, 2025
All matches of Team India will be held in Dubai, while the rest will take place in Pakistan. The ICC Champions Trophy will begin on February 19 and will… pic.twitter.com/C4VdRPddyn
एक वीडियो में भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को एयरपोर्ट पर देखा गया. इसके अलावा, हेड कोच गौतम गंभीर और बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल भी टीम के साथ थे. टीम के नए बैटिंग कोच सितांशु कोटक और फील्डिंग कोच टी दिलीप भी टीम के साथ नजर आए.
#WATCH | Mumbai: Cricketer Hardik Pandya arrives at the airport as the first batch of the Indian Cricket team departs for Dubai to participate in the ICC Champions Trophy.
— ANI (@ANI) February 15, 2025
All matches of Team India will be held in Dubai, while the rest will take place in Pakistan. The ICC… pic.twitter.com/CmIjdDrRtW
BCCI ने हाल ही में एक सख्त नियम लागू किया था जिसके तहत सभी खिलाड़ी अब एक साथ ट्रैवल करेंगे. इस नियम के चलते सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट पर एकजुट दिखे, जो कि BCCI की नई दिशा-निर्देशों का पालन करने का संकेत था.
चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-ए में भारत को बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है. टीम इंडिया का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा, 23 फरवरी को पाकिस्तान के साथ और तीसरा मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से खेला जाएगा.
टीम इंडिया की नजरें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में जीत पर हैं और खिलाड़ियों के उत्साह से यह साफ नजर आता है कि वे किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं.