रणजी ट्रॉफी 2024-25 के ग्रुप स्टेज के अंतिम राउंड में जब मुकाबले जारी हैं, भारत के एक दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया. इस खिलाड़ी ने अपने प्रोफेशनल करियर में लगभग 18 साल तक मैदान पर अपनी छाप छोड़ी.
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के साथ भारत के दिग्गज विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. साहा ने अपने करियर का आखिरी मैच बंगाल और पंजाब के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में खेला. इस मैच के साथ ही उनका 18 साल लंबा करियर समाप्त हो गया. पिछले साल ही साहा ने संन्यास लेने का ऐलान किया था और कहा था कि यह रणजी सीजन उनका आखिरी होगा. खास बात यह है कि पंजाब के खिलाफ मैच के दूसरे दिन उन्हें बंगाल के साथी खिलाड़ियों से गार्ड ऑफ ऑनर भी मिला, जो उनके शानदार करियर का सम्मान था.
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. साहा का प्रोफेशनल करियर 2007 में शुरू हुआ था और उन्होंने भारत के लिए 2010 से 2021 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. हालांकि, उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले लिया था और अब डोमेस्टिक क्रिकेट को भी छोड़ दिया है.
रणजी ट्रॉफी के इस मैच में बंगाल की टीम ने पंजाब को पारी और 13 रनों से मात दी, जिससे ऋद्धिमान साहा को शानदार जीत के साथ विदाई मिली. हालांकि, साहा इस मैच में बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे और अपना खाता भी नहीं खोल सके.
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए एक भावुक पोस्ट साझा किया. उन्होंने लिखा, "28 साल पहले, 1997 में मैंने अपनी क्रिकेट यात्रा शुरू की थी. इन सालों में देश, राज्य, जिले, क्लब, विश्वविद्यालय, कॉलेज और स्कूल का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए एक बड़ा सम्मान रहा है. जो कुछ भी मैं आज हूं और जो कुछ भी मेरे पास है, वह सब क्रिकेट के कारण ही है."
साहा ने अपनी यात्रा को "उतार-चढ़ाव से भरी एक अद्भुत यात्रा" बताते हुए कहा, "इस दौरान कुछ यादगार पुरस्कार और सुखद पल मिले, जिन्होंने मुझे एक बेहतर इंसान बनाया." उन्होंने यह भी कहा कि "हर चीज का एक अंत होता है, और यही कारण है कि मैंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया है. अब मैं अपनी बाकी जिंदगी परिवार और दोस्तों के साथ बिताऊंगा."
ऋद्धिमान साहा के रिटायरमेंट पर उनके साथी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें दिल से शुभकामनाएं दीं. विकेटकीपर ऋषभ पंत ने साहा को बधाई देते हुए लिखा, "एक साथी कीपर के रूप में, मैंने हमेशा आपके कौशल और कला की सराहना की है. आपके अगले अध्याय के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं, रिद्धिमान साहा भैया."
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी साहा की महानता को स्वीकार करते हुए लिखा, "आज हम भारतीय क्रिकेट के एक सच्चे दिग्गज को विदाई दे रहे हैं. उनके शानदार विकेटकीपिंग और मैदान के अंदर- बाहर अनगिनत यादगार पलों ने हमेशा एक अमिट छाप छोड़ी है. रणजी ट्रॉफी से लेकर नेशनल टीम तक, उनके समर्पण और जुनून ने हम सभी को प्रेरित किया है. रिद्धिमान, आपके अगले अध्याय के लिए शुभकामनाएं. आपकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी."
वहीं, शिखर धवन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा, "ड्रेसिंग रूम में समय बिताने से लेकर आपको शानदार स्टंपिंग करते हुए देखने तक, आपकी यात्रा अद्वितीय रही भाई. जीवन के इस नए चरण में आपको ढेर सारी सफलता और खुशी की शुभकामनाएं."
As a fellow keeper, I have always admired your skills and your craft. Wishing you all the success and happiness in your next chapter @Wriddhipops bhaiya. #RP17 pic.twitter.com/xNf2yrjZLn
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) February 1, 2025
Today we bid farewell to a true legend of Indian cricket, Wriddhiman Saha. His brilliant glove work and countless memorable moments, both on and off the field, have left an indelible mark. From the Ranji Trophy to the national team, his dedication and passion have inspired us… pic.twitter.com/qECcX88WCk
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) February 1, 2025