Women Cricket Team Wins Gold: एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट इवेंट के मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंकाई टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाने में कामयाब हुई. इसके बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत भारत ने श्रीलंका को 20 ओवरों में केवल 97 रन बनने का मौका दिया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया. भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी में 18 वर्षीय तितास साधु ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए.
गोल्ड मेडल मैच में 117 रनों का टारगेट का पीछा करते हुए उतरी श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने कप्तान चमारी अटापट्टू के साथ अनुष्का संजीवनी मैदान पर उतरी. कप्तान अट्टापट्टू ने पारी के पहले ओवर में 12 रन बनाकर तेजी शुरुआत की कोशिश की. इसके बाद भारतीय टीम से तीसरा ओवर फेंकने के लिए 18 वर्षीय तेज गेंदबाज तितास साधु आई. तितास ने पहली गेंद में ही अनुष्का संजीवनी का विकेट चटकाने में कामयाब रही.
उसके बाद इसी ओवर में तितास ने चौथी गेंद प विश्मी गुणारत्ने को शून्य के स्कोर पर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया. वहीं 2 विकेट गिरने के बाद श्रीलंका की टीम पर दबाव बढ़ गया. उसके बाद श्रीलंका टीम की कप्तान चमारी अट्टापट्टू 12 के निजी स्कोर पर पवेलियन की ओर निराश लौटना पड़ा. इस विकेट को गिरने से श्रीलंकाई टीम को बड़ा झटका लगा. श्रीलंका की टीम पहले 6 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर महज 28 रन ही बना पाई.
भारतीय टीम के लिए जेमिमा और स्मृति ने खेली अहम पारियां
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम में से जेमिमा और स्मृति ने अहम पारियां खेली. इस मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी प्रदर्शन की बात करें तो उसमें जेमिमा और स्मृति मंधाना ने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. जेमिमा ने इस मैच में 40 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली. वहीं स्मृति मंधाना ने 45 गेंदों में 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली.