WWE: Roman Reigns भाइयों ने John Cena को किया अधमरा, जानें WWE का हाल

WWE: मेन इवेंट में मैच को खेलने के लिए एजे स्टाइल्स एवं जॉन सीना और सोलो सिकोआ, जिमी उसो के मध्य कॉन्ट्रैक्ट साइन किया जाना था. परन्तु बैकस्टेज ब्लडलाइन के मेंबर्स ने पहले स्टाइल्स पर जानलेवा प्रहार कर दिया, जिसके बाद रिंग में आकर सीना की इज्जत उतारते हुए उनके ऊपर निशाना बनाया गया. उन्होंने […]

Date Updated
फॉलो करें:

WWE: मेन इवेंट में मैच को खेलने के लिए एजे स्टाइल्स एवं जॉन सीना और सोलो सिकोआ, जिमी उसो के मध्य कॉन्ट्रैक्ट साइन किया जाना था. परन्तु बैकस्टेज ब्लडलाइन के मेंबर्स ने पहले स्टाइल्स पर जानलेवा प्रहार कर दिया, जिसके बाद रिंग में आकर सीना की इज्जत उतारते हुए उनके ऊपर निशाना बनाया गया. उन्होंने एंट्री के दौरान ब्लडलाइन पर हल्ला बोला. जबकि सिकोआ को स्टील स्टेप्स पर मार गिराया. जहां रिंग में जाकर जिमी उसो को भी गिराने की कोशिश की. इसके मध्य ही सिकोआ ने रिंग में एंट्री मारी एवं सीना उन्हें AA देने ही वाले थे कि, जिमी उसो ने उनके ऊपर सुपरकिक लगा कर गिरा दिया. जहां नंबर्स गेम में वो पीछे रह गए.

पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की हालत

वहीं सिकोआ ने सीना पर समोअन स्पाइक लगा दिया एवं जिमी-सोलो ने किक्स लगा दिया. जिसके बाद 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की हालत बिगड़ गई. जबकि जिमी ने WWE Fastlane के लिए कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया है. जिमी के साथ सोलो ने भी कॉन्ट्रैक्ट साइन किया, एवं इसे सीना पर फेंका. जिमी उसो ने दूबारा से सीना पर स्प्लैश लगाया साथ ही ब्लडलाइन का आइकॉनिक पोज कर दिया. बता दें कि रेंस के भाइयों ने सीना को बुरी तरह से पीटा, जिससे उनकी हालत खराब हो गई है.

WWE Fastlane 2023

आपको जानकारी दें कि सीना ने इस कॉन्ट्रैक्ट पर पहले ही साइन कर दिया था. जिसके बाद अब जिमी-सोलो ने भी इसपर साइन करने के उपरांत मैच ऑफिशियली है. अब देखने वाली बात ये है कि, WWE Fastlane 2023 में सीना हैंडीकैप मैच लड़ेंगे या उन्हें ब्लडलाइन से लड़ने के लिए कोई पार्टनर दिया जाएगा.

WWE SmackDown की शुरुआत

इस हफ्ते शुरू हुए WWE SmackDown की शुरुआती पाली जॉन सीना ने खेला. उन्होंने बताया कि वो ब्लू ब्रांड में लड़ने के लिए मौजूद हुए हैं. इस मध्य उन्होंने ब्लडलाइन का जिक्र किया साथ ही बताया कि उन्हें फिनॉमिनल स्टार के रूप में पार्टनर मिला है. वहीं एजे स्टाइल्स ने रिंग में एंट्री की एवं सीना के साथ मिलकर ब्लडलाइन मेंबर्स का सामना करने के लिए तैयार हो गए हैं.