Android Phone: एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए बुरी खबर, 24 अक्टूबर के बाद नहीं चलेगा फोन में WhatsApp

Android Phone: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में सबसे ज्यादा पॉपुलर ऐप वॉट्सऐप है. आज के समय में ऑफिस, घर के अलावा स्कूलों के कामों में भी वॉट्सऐप का ही यूज हो रहा है. लेकिन इस बीच एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि, 24 अक्टूबर के […]

Date Updated
फॉलो करें:

Android Phone: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में सबसे ज्यादा पॉपुलर ऐप वॉट्सऐप है. आज के समय में ऑफिस, घर के अलावा स्कूलों के कामों में भी वॉट्सऐप का ही यूज हो रहा है. लेकिन इस बीच एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि, 24 अक्टूबर के बाद से वॉट्सऐप अब पुराने एंड्रॉयड फोन में सपोर्ट नहीं करेगा यानी नहीं चलेगा. ऐसे में अगर आपके पास भी मोबाइल है तो आने वाले दिनों में आपको भी इस परेसानी से गुजरना पड़ सकता है.

रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार 24 अक्टूबर के बाद कुछ पुराने एंड्रॉयड फोन और  IOS वर्जन में वॉट्सऐप सपोर्ट करना बंद कर देगा. ऐसे में आज हम आपको वैसे पुराने एंड्रॉयड फोन का लिस्ट लेकर आए है जिसमें आने वाले कुछ दिनों में वॉट्सऐप चलना बंद हो जाएगा. अगर इस लिस्ट में से कोई भी फोन आपके पास है और आप उसे यूज कर रहे हैं तो आप इसमें केवल 24 अक्टूबर तक ही वॉट्सऐप यूज कर सकते हैं.

इन एंड्रॉयड फोन्स में नहीं चलेगा वॉट्सऐप-

रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार एंड्रॉयड और IOS के 4.1 वर्जन में  व्हाट्सएप चलना बंद हो जाएगा. इस लिस्ट में सैमसंग गैलेक्सी नोट 2 समेत कुल 16 फोन शामिल है. अगर आपने अपना पुराना फोन अभी तक अपडेट नहीं किया है तो आप व्हाट्सएप इस्तेमाल करने से वंचित रह जाएंगे.

आपको दें कि, वाट्सएप की तरफ से सिक्योरिटी और सेफ्टी के मद्देनजर रखते हुए हमेशा अपडेट जारी किए जाते हैं. इसके अलावा पुराने एंड्रॉयड और IOS डिवाइस का सपोर्ट बंद कर दिया जाता है. ऐसे ही इस बार वॉट्सऐप की तरफ से एंड्रॉयड और IOS वर्जन 4.1 और उससे पुराने वर्जन के लिए वॉट्सऐप  सपोर्ट बंद कर दिया गया है.

इन स्मार्टफोन में 24 अक्टूबर के बाद नहीं चलेगा वॉट्सऐप-

  • Samsung Galaxy Note 2
  • HTC one
  • Samsung Galaxy s2
  • HTC Desire HD
  • samsung galaxy nexus
  • HTC Sensation
  • Samsung Galaxy Tab 10.1
  • lg optimus g pro
  • HTC one
  • sony xperia z
  • motorola dryer razor
  • sony ericsson xperia arc 3

अगर आपके पास इनमें से कोई भी फोन है और अपने Whatsapp का इस्तेमाल जारी रखना चाहते हैं तो आपका एंड्रॉइड IOS वर्जन 5.0 या फिर नए आईओएस 12 नए पर चलने वाले आईफोन और काईओएस 2.5.0 में अपग्रेड करना होगा.