Grok ने यूजर को गाली देकर दिया जवाब, अब एलन मस्क के AI को ओवर फ्रेंडली होने का हो सकता है बड़ा नुकसान

Grok AI: लोगों के बीच एआई का क्रेज बढ़ता जा रहा है. अपने आम जीवन और आम सवालों के लिए भी लोग एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि ऐसे समय में AI द्वारा दिया गया गाली-गलौज वाले जवाब को लेकर लोगों के बीच खलबली मच गई है. वहीं अब इस मामले पर भारत सरकार एक्शन ले रही है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Grok AI: भारत समेत पूरी दुनिया में इन दिनों AI का दौर चल रहा है. लोग अपने जीवन को आसान बनाने के लिए काफी विस्तार रूप से एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं AI भी देखते ही देखते लोगों के साथ ओवर फ्रेंडली होने की कोशिश करने लगा है. Elon Musk का एआई टूल Grok पिछले कुछ समय से चर्चे में है. क्योंकि यह AI लोगों को काफी आसानी से उनके सवालों का जवाब दे देता है. 

Grok को लोग अपने आम जीवन में भी इस्तेमाल करने लगे हैं. किसी भी तरह का सवाल के जवाब के लिए ग्रोक का इस्तेमाल किया जा रहा है. हालांकि एआई टूल अब इंसानों की तरह गाली गलौज करना शुरू दिया. एलन मस्क के इस टूल का ये रवैया भारत सरकार को पंसद नहीं आया और उन्होंने इस मामले में एक्शन लेना शुरू कर दिया. 

Grok ने गाली के साथ दिया जवाब

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तब वायरल हुआ जब एक यूजर के सवाल के जवाब में ग्रोक ने गाली-गलौज शुरू कर दी. जिसके बाद भारत के आईटी मंत्रालय ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X से इस मामले में संपर्क किया है. सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा इस मामले की जांत की जाएगी कि आखिर ऐसा क्यों हुआ? वहीं इस घटना पर सोशल मीडिया यूजरों का गुस्सा फूटता नजर आ रहा है. लोगों ने मस्क के इस एआई टूल पर बेलगाम होने का आरोप लगाया. इसे यूजर करने वाले लोगों ने भी यह सवाल पूछना शुरू कर दिया कि आखिर ऐसी गड़बड़ी कैसे की जा सकती है. मिल रही जानकारी के मुताबिक यूजर ने AI से 10 बेस्ट बेस्ट म्यूचुअल फंड्स की जानकारी मांगी थी. हालांकि इसके जवाब में ग्रोक ने ठीक उसी तरीके से रिप्लाई किया, जिस तरीके से सवाल पूछा गया था. जिसके बाद इसे लेकर बहस छिड़ गई. 

भारत सरकार ने लिया एक्शन

AI यूज करने वाले लोगों का कहना है कि इसके निर्माण के पीछे इंसानी जिंदगी को आसान बनाना लक्ष्य था. लेकिन अब ये कुछ और ही होता जा रहा है. लोगों ने भविष्य को लेकर चिंता जाहिर की है. हालांकि इससे पहले भी ग्रोक का रिप्लाई सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था. जिसमें ग्रोक ने राहुल गांधी को पप्पू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपमानजनक रिप्लाई किया था. इतना ही नहीं ग्रोक ने नागपुर हिंसा को लेकर तुरंत अपना फैसला भी सुना दिया कि किसकी क्या गलती थी. अब ग्रोक के इस बर्ताव को लेकर भारत सरकार सतर्क हो गई है. 

Tags :