Reliance Jio: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अप्रैल 2023 की रिपोर्ट जारी की. जिसमे टेलीकॉम और ब्राडबैंड ग्राहकों को आंकड़े जारी किए गए. इन आकड़ों के मुताबिक इस साल अप्रैल के महीने में रिलायंस जिओ और एयरटेल ने करीब 35 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं. इन आकड़ों में वी यानी वोडाफोन-आइडिया को भारी नुकसान होता हुआ दिख रहा है. इस साल अप्रैल के महीने में वी के लगभग 29.9 लाख ग्राहकों ने उससे दूरी बना ली है.
आंकड़ों की मानें तो जिओ ने ग्राहकों के बीच धूम मचा रखी है. अकेले जिओ ने अप्रैल के महीने में 33 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं. इस रेस में दूसरे नंबर पर एयरटेल है लेकिन जिओ से काफी पीछे है. एयरटेल के साथ अप्रैल के महीने में 1.8 लाख ग्राहक आए. रिपोर्ट कि मानें तो एयरटेल के पास कुल मिलाकर 24.43 करोड़ ग्राहक हैं तो वहीं वोडाफोन-आईडिया के कुल ग्राहकों की संख्या 12.35 करोड़ है. जिओ इस क्षेत्र में अपनी धमक बनाए हुए है. जिओ के पास सबसे अधिक ग्राहकों का साथ है जिनकी संख्या करीब 44.19 करोड़ है. बीएसएनएल के पास 2.5 करोड़ ग्राहक हैं,
इस दौरान सबसे बड़ा नुकसान वोडाफोन आईडिया को हुआ है. ट्राई के रिपोर्ट के मुताबिक 29.9 लाख ग्राहकों ने इस कंपनी का साथ छोड़ दिया है. रिपोर्ट से ये भी पता चला की देश में ब्रॉडबैंड कनेक्शन की संख्या बढ़कर 85 करोड़ हो गई है. मार्च के मुकाबले इसमें 0.52 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने मिली है.