SmartPhone: कल IQOO 12 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है, ये देश का पहला मोबाइल फोन है जिसमें क्वालकॉम की लेटेस्ट चिप दी जा रही है. वहीं इस मोबाइल की कीमत लॉन्च से पहले ही बता दी गई है. जिससे लोगों को इसे खरीदने में आसानी होगी.
बता दें कि, कल यानि 12 दिसंबर को शाम 5 बजे भारत का पहला स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SOC से लैस स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा. वहीं आप IQOO 12 5G को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन की सहायता से इस सेट को खरीद सकते हैं. जबकि ऐसे ग्राहक जिन्होंने फोन को पहले से प्री-बुक कर लिया है तो, वो बाकी के लोगों से पहले मोबाइल को खरीद पाएंगे.
जबकि लॉन्च होने से पहले ही मोबाइल फोन की फोटो इंटरनेट पर डाल दी गई हैं. वहीं कई टिपस्टर्स ने स्मार्टफोन का लुक साझा भी किया है. जिसकी मदद से आपको इसके डिजाइन का पता चलता हैं. जबकि स्मार्टफोन दो कलर में उपलब्ध है, जिसमें Alpha और लीजेंड मौजूद है. वहीं ब्लैक और वाइट कलर में आप इसे खरीद सकते हैं.
स्मार्टफोन में आपको कर्व्ड एजेस एवं पंच होल डिस्प्ले दिया जाएगा. वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन में 50+50+64MP के तीन कैमरे की व्यवस्था है. जबकि फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया जाएगा. साथ ही IQOO 12 5G में 5000 एमएएच की बैटरी 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ उपलब्ध है.
स्मार्टफोन में 6.78 इंच की LTPO अमोलेड डिस्प्ले 144hz के रिफ्रेश कीमत के साथ दी जाएगी. वहीं अगर कीमत की बात करें तो, ये फोन 2 स्टोरेज ऑप्शन में मौजूद होगा. जिसमें 12/256GB एवं 16/512GB है. बेस यानि कि, 12/256GB की रेट 52,999 रुपये है. साथ ही 16/512GB वेरिएंट को आप 57,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
realme C67 5G: आईक्यू के लॉन्च के बाद रियलमी अपना नया फीचर 5G सेट आने वाले14 दिसंबर को लॉन्च करेगी. वहीं कंपनी ने बताया कि, ये सबसे पतला 5G मोबाइल होने वाला है. जबकि स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी एवं 50MP के प्राइमरी कैमरा मिल रहा है.