Spotify: आजकल डिजिटल वीडियोज़ को खूब पसंद किया जा रहा है. स्ट्रीमिंग मीडिया के इस युग में ऑडियो की तुलना में लोग वीडियो देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. समय की नजाकत को देखते हुए म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म Spotify लॉन्ग वीडियो सर्विस को ऐप पर लाने पर विचार कर रहा. कंपनी ने अभी इस विषय पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कंपनी लॉन्ग वीडियो को प्लेटफार्म पर लाने के लिए अलग-अलग पार्टनर्स के साथ बात कर रही है.
म्यूजिक सुनने के लिए Spotify एक जाना-माना प्लेटफार्म है जिसे दुनियाभर के लोग इस्तेमाल करते हैं. अगर ये कंपनी वीडियो फॉर्मेट पर काम शुरू करती है तो संभावना है कि इसके साथ ठीक ठाक ऑडियंस और क्रिएटर्स का समूह जुड़ सकता है. इससे यूट्यूब और टिकटॉक जैसे प्लेफॉर्म्स का ट्रैफिक कम हो जाएगा.
बता दें कि स्पॉटिफाई पर पहले से ही क्रिएटर्स के लिए GIF अपलोड करने का फीचर है जिसे कैनवस के रूप में जाना जाता है. इसी साल से 30 सेकंड की क्लिप बनाकर ऑडियंस के लिए अपलोड करने की सुविधा भी क्रिएटर्स को दी चुकी है. हाल ही में कंपनी ने ये जानकारी शेयर की थी कि प्लेटफ़ॉर्म अब 100,000 से अधिक पॉडकास्ट होस्ट करता है जिसमें वीडियो भी शामिल हैं जिससे ये पता चलता है कि कंपनी आगे चलकर वीडियो सर्विस को और एक्सपैंड करने वाली है.